मज़ेदार जोक्स- आधी रात को बेडरूम का टेलिफोन बजा, पति पत्नी से कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
Joke-2
टीचर बच्चों से :- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू :- इश्क़ दी गली विच No Entry!
टीचर बेहोश।
Joke-3
Joke-4
बाप ने बेटे की तलाशी ली,
सिगरेट बियर और गल्स के नंबर निकले,
बाप ने बहुत मारा, पूछा कब से चल रहा है सब..?
बेटा (रोते हुए) :- पापा ये जैकेट तो आपकी है।
Joke-5
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू – जो वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू – क्यों बापू ?
बापू – कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है
Joke-6
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी।
Joke-7
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी
से टकरा गया बॉडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे..
शराबी :- अबे जो गिरा वो कुछ तो बोल नहीं रहा तुम काहे नेता बन रहे हो!
Joke-8
सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।
Joke-9
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का – मैं बैठा था..
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है