Jokes

मजेदार जोक्स : मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा।  उसने कहा, मैं तुम्हे..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.

एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – “आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं !”

आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …!” कहकर आगे बढ़  गया.

आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !

जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.

Joke-2

Joke-3

रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखने को कहा गया…

उसने मना कर दिया…

और बोला, सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी! अब गीता… नहीं…

Joke-4

नौकरानी-बीबीजी मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए।

मालकिन-तू दस दिन छुट्टी पे जाएगी

तो तेरे साहब का टिफिन कौन बनाएगा

उन्हें दवाई कौन देगा।

उनके कपडे कौन धोएगा। प्रेस कौन करेगा

उनका बिस्तर कौन लगाएगा।

नौकरानी ने शरमाते हुए बड़े प्यार से कहा आप कहे तो साहब को साथ ले जाउं मालकिन-

Joke-5

Joke-6

कुछ अमीरों की चर्चा..

किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया

और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है

और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

Joke-7

मुझे शराब की बोतल का

स्वभाव पसन्द आता है

जो खुद ‘खाली’ होकर

दूसरो को ‘फुल’ कर देती है!

इसी को निस्वार्थ सेवा कहते हैं !!

Joke-8

Joke-9

पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…

आप भी खरीद कर लाइये ना..??

पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..

वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?

पत्नी : ओह.. आप भी ना..

अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

Joke-10

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button