ऑनलाइन क्लास के लिए दिया था मोबाईल, बच्चे ने हैक कर ली माता-पिता की अश्लील फोटो और फिर..
कोरोना काल में बच्चों के पास पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रह गया। ऐसे में कई माता पिता ने अपने बच्चे को स्मार्टफोन थमा दिया। अब वैसे तो इस तकनीक के कई फायदे भी हैं, लेकिन बच्चों का नेचर ऐसा होता है कि वे फायदे की बजाय नुकसान के पीछे भागते हैं। वे इस स्मार्टफोन से कई गलत चीजें भी सिख जाते हैं। अब अपराधी बने गाजियाबाद में रहने वाले इस 11 साल के बच्चे को ही ले लीजिए।
11 साल के इस बच्चे को माता पिता ने ऑनलाइन क्लास के लिए एक मोबाईल दिया था। बच्चा इस मोबाईल से Youtube पर हैकिंग सीखने लगा। जल्द ही उसने अपने पापा की ई-मेल आईडी हेक कर ली। इसके बाद उसने कई मेल आइड बनाई और पापा को धमकी भरे मेल भेजने लगा। उसने इन मेल में लिखा कि यदि उसे 10 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह घर के मुखिया की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा।
इस मेल को पढ़कर बच्चे के पिता डर गए और मदद के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने जब मेल भेजने वाले की डिटेल निकाली तो उनके होश उड़ गए। जिस आईपी एड्रेस से मेल भेजा गया था वह पीड़ित पिता के घर का ही था। इसके बाद पुलिस उनके घर गई यहां 11 साल के बच्चे को देख उन्हें शक हुआ। जब बच्चे से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब उगल दिया।
बच्चे ने बताया कि उसने Youtube से हैकिंग सिख पापा की ई-मेल आइड हैक की थी। इसके बाद उसने इस मेल आईडी का पासवर्ड बदल दिया था। बताया जा रहा है कि बच्चे को ऑनलाइन क्लास में हैकिंग का टॉपिक पढ़ाया जा रहा था। शायद उसे पिता की आइड हेक करने का आइडिया यही से आया। हालांकि पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे को पिता से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आइडिया कहां से आया?
ये खबर कई माता पिता के लिए एक सिख भी है। जब आप बच्चे के हाथ में स्मार्टफोन थमाए तो उस पर पैनी नजर भी रखे। इंटरनेट एक बहुत बड़ी दुनिया है। इससे बच्चे के बिगड़ने के चांस भी रहते हैं। ऐसे में बच्चा स्मार्टफोन पर क्या क्या कर रहा है इसकी जानकारी रखे। आजकल ऐसे कई सॉफ्टवेयर भी आते हैं जो माता पिता को बच्चे की इन्टरनेट एक्टिविटी की पल पल की खबर ट्रेक करने की सुविधा देते हैं। या फिर आप स्मार्टफोन में पेरेंटल लॉक भी लगा सकते हैं।