मज़ेदार जोक्स- मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…? चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है?
पत्नी – वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न
पति- तो नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते
Joke-2
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!!!
Joke-3
Joke-4
लड़का- रोटी गोल बना लेती हो?
लड़की- नहीं बनती मेरे से…
लड़का- मैं तो बना लेता हूं
लड़की- कैसे?
लड़का- कटोरे से काट के…!!!
Joke-5
सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है
और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं
Joke-6
एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..
संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही
होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो
सत्संग सुन कर क्या फायदा
Joke-7
पप्पू- स्टेशन जाने का कितना लोगे??
रिक्शावाला- 50
सरदार- 20 ले लो..
रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??
सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!
Joke-8
गाँव में एक पत्नी, पति को पीट रही थी,
प्रधान बोला: क्यों पीट रही हो बेचारे को।
पत्नी बोली: अरे ये बेचारे नहीं हैं,
अभी इनको फ़ोन किया था तो,
एक लड़की बोली जिस व्यक्ति से आप।।
संपर्क करना चाहते है वह अभी व्यस्त हैं।।
Joke-9
एक बार पप्पू बैंक मैनेजर से बोला
“मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिए”
बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है?
पप्पू- अभी तो घर पर ही खाता हूं,
अगर लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा.
मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…?
चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है..!!
मैडम :- अरे ये तो मुझे भी पता है की ये किताब कागज की है.
चिंटू बोला :- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो..?