मज़ेदार जोक्स- टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया? टिल्लू- जी सर्दियों में आया था टीचर
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
आधी रात को…बेडरूम का टेलिफोन बजा,
पति (पत्नी से)- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूँ !
पत्नी (फोन उठा कर)- मेरे पति घर पर ही हैं, कह कर फोन काट दिया !
पति (चिढ़ते हुए)- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मेैं घर पर नहीं हूँ ?
पत्नी (तिलमिलाते हुए)- सो जाओ चुपचाप, हर बार जरूरी नहीं की तुम्हारा ही फोन हो !
Joke-2
लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ।
लड़का : नेत्र चाय नेत्र।
लड़की : अब, ये क्या है ?
लड़का : आई टी आई!!
लड़की कोमा में!!
Joke-3
Joke-4
बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे
जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो
इतने साल हो गए कुछ नही बदला
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है!
Joke-5
हंसी के लिये गम कुरबान
खुशी के लिये आंसू कुरबान
दोस्त के लिये जान भी कुरबान
और
अगर दोस्त की girlfriend मिल जाए तो
साला दोस्त भी कुरबान!
Joke-6
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का – मैं बैठा था..
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है
Joke-7
एक लड़की आधार कार्ड बनवाने गयी,
आधार कार्ड वाला–
मैडम सीधी बैठो,
फोटो लेनी है आपकी,
लड़की– ठीक है ,
पर फोटो देखने के बाद डिलीट कर देना ? ?
ये साले आधार कार्ड वाले,
पता नहीं कौन सा कैमरा इस्तेमाल करते हैं,
अच्छे खासे आदमी को भी शक्ति कपूर बना देते हैं
Joke-8
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर – बेटी ये चोट कैसे लगी ?
पप्पू – डॉक्टर साहब ये मेरे से रोज लड़ती थी!
मैंने रोज लड़ने का कारण पूछा तो बोली:
लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है।
डॉक्टर – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – फिर होता क्या,
मोहब्बत बढ़ाने के लिये मैंने भी जड़ दिए लात घुसे।
डॉक्टर बेहोश
Joke-9
टीचर :- संता बताओ लडकिया दुपट्टा क्यों ओढ़ती है।
संता :- विज्ञान के कारण।
टीचर :- वो कैसे ?
संता :- विज्ञान के हिसाब से,
खाने पीने की चीजो को ढककर रखना चाहिए।
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था…