Video: अमिताभ बच्चन के इस हाई-टेक मास्क को देख दिमाग चकरा जाएगा, देखें कैसे काम करता है
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। वे यूथ से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करते हैं। जब भी कोई लेटेस्ट तकनीक आती है तो इसकी जानकारी भी उन्हें होती है। ट्विटर पर तो उन्हें 4 करोड़ 51 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अमिताभ का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार मजेदार और दिलचस्प चीजें साझा करते रहते हैं।
हाल ही में अमिताभ ने अपने फैंस को एक हाई टेक मास्क के दर्शन कराए। यह मास्क दिखने में काफी एडवांस लग रहा है। दरअसल इस मास्क में एलईडी लाइट लगी है जो हमारे लीप के मूवमेंट से सिंक हो जाती है। मास्क पहनने पर हमारे होंठ ढके रहते हैं। ऐसे में लोगों को हमारे धीरे बोलने पर या साफ न बोलने पर शब्दों का सही उच्चारण समझ नहीं आता है। ऐसे में ये हाइट टेक मास्क आपके होंठों के मूवमेंट को बाहर कॉपी कर बताता है।
इस वीडियो में अमिताभ सबसे पहले लोगों को अपने इस नए मास्क से रूबरू कराते हैं और फिर इसे पहनकर गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हैं। अमिताभ का यह मास्क फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी ये इतना भा गया कि उन्होंने कमेंट में लाफिंग इमोजी बना दी। वहीं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट में लिखा ‘लव इट’।
T 3794 – Happy Republic Day … गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ?????????????????????????????????????????????????? pic.twitter.com/TcR4OiQUUJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2021
जब से कोरोना आया है तब से लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया। इसकी डिमांड बहुत बड़ी है। ऐसे में इस मास्क को लेकर भी नए नए इनोवेशन हो रहे हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन सहित अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या भी बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बद इन्होंने कोरोना को मात दे दी थी।
T 3795 – Happy Republic Day !! Jai hind !!!
पौष, शुद्ध- त्रयोदशी ,मंगळवार, दि 26जानेवारी 2021
72 वर्ष – गणतंत्र दिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा !!
श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर, शीव, मुंबई 400022
@sionvithalmandir pic.twitter.com/pSgb3YQtg3— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2021
बताते चलें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर अमिताभ ने इसकी शुभकामना देते हुए एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने शुभकामना के साथ मुंबई के ‘श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर’ की एक तस्वीर भी साझा की थी। इसमें भगवान को भारतीय तिरंगे की थीम के अनुसार सजाया गया था। अमिताभ की इस ट्वीट को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था।