ट्रैक्टर रैली पर निकला कंगना रनौत का गुस्सा, ट्वीट कर कहा- झंड बनकर रह गए हैं आप, शर्म करो
ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई और किसानों ने कई घंटों तक दिल्ली की सड़कों पर खूब हंगामा किया। किसानों ने ट्रैक्टर रैली की आड़ में कई सड़कों को जाम किया और पुलिस पर पत्थर भी फेंक। किसानों की ओर से किए गए इस बवाल पर हर किसी ने नाराजगी जताई है। वहीं अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और सोशल मीडिया पर कंगना ने ट्वीट कर किसानों को खूब सुनाया है।
एक ट्विटर यूजर ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हंगामे की एक वीडियो शेयर की। जिसमें किसानों और पुलिस के बीच झड़प होती हुई दिख रही थी। इस ट्वीट पर कंगना की प्रतिक्रिया आई और कंगना ने लिखा कि ”झंड बनकर रह गए हैं। अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाकर बीच आंगन में शराब पीकर नंगे होकर सो जाना। वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज।”
झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। दिल्ली पुलिस ने किसानों को कुछ शर्तों के साथ ये रैली करने की अनुमति दी थी। लेकिन किसानों ने सारी शर्तों को नजरअंदाज करते हुए ये रैली निकाली और दिल्ली की सड़कों में खूब हंगामा किया।
भारी संख्या में कई सारे किसान लाल किले भी पहुंचे और यहां पर इन्होंने अपना झंडा भी फहराया। जबकि कुछ किसानों ने बसों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पत्थर भी फेंके। दिल्ली की सड़कों पर कई घंटों तक किसान ट्रैक्टर भी चलाते रहे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने काफी समझदारी से काम लिया और हालातों को काबू में करने की कोशिश की।
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा 2 महीने से दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार और किसानों के नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस वार्ता का कोई हल नहीं निकला है। इसी बीच किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली करने का ऐलान किया था। किसानों को दिल्ली पुलिस ने ये रैली करने की अनुमति भी दे दी थी। लेकिन किसानों ये रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की जगह खूब हंगामा किया।