कर्पूरी ठाकुर का जिक्र कर बिहार सीएम नितीश कुमार ने जाहिर किया अपनी कुर्सी जाने का डर
बिहार में पिछले साल कुछ महीने पहले ही चुनाव हुए है. इन चुनावों के परिणाम के बाद एक बार फिर बिहार में नितीश कुमार सीएम बन गए है. लेकिन इस बार के चुनावों में सबसे ख़ास बात यह रही कि नितीश की पार्टी अपने सहयोगी पार्टी BJP से कम सीटे जीत पाई है. बिहार में हमेशा नितीश बड़े भाई की भूमिका निभाते नज़र आए है पर इस बार BJP बड़े भाई की भूमिका में नज़र आ रही है. इसके बाद से ही नितीश और JDU दबाव में नज़र आ रही है. इस दबाव को नितीश के ताज़ा बयान से समझा जा सकता है.
बिहार के सीएम नितीश ने अपने इशारों में यह समझाने की कोशिश की है कि उनकी कुर्सी पर किसी की नज़र लग गई है. उन्होंने संकेत दिया कि उन्हें कार्यकाल के बीच में ही सीएम की कुर्सी से हटाया जा सकता है. पटना में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए है. नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के दौरान कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्हें भी कार्यकाल के बीच ने कुर्सी से हटाया जा सकता है.
आपको बता दें कि कर्पूरी ठाकुर को 21 अप्रैल 1979 को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. नितीश ने इस दौरान उनके दूसरे कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूछा कि वह अति पिछड़ों के सबसे बड़े हितैषी थे, फिर नहीं उनके साथ अन्याय क्यों हुआ. नीतीश ने अपने बयान में कहा कि नाराज लोगों ने 2 साल और कुछ महीने में ही उनके पद से उन्हें गिरा दिया. वह ऐसे नेता थे जिन्होंने समाज के सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखा था. बिहार सीएम नीतीश ने कहा कि कभी-कभी सबके हित में अच्छा काम करने वाले लोगों से भी कुछ लोग नाराज हो जाते हैं.
यहाँ पर बिहार सीएम ने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो सिर्फ सत्ता का सुख लेना चाहते है. हमारे लिए सत्ता का तो केवल एक ही मतलब है देश कि सेवा लोगों की सेवा. लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. मैं वचन देता हूं कि, जब तक हम हैं, लोगों की सेवा करते रहेंगे. साथ ही नितीश कुमार ने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए उन पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा बहुत लोगों की आदत है बिना मतलब का बोलने की, खासकर के मेरे खिलाफ. पर मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता. शायद उन्हें मुझ पर बोलने से ज्यादा पब्लिसिटी मिलती हो. नितीश ने कहा पर जब तक हम है, जनता की देश की सेवा करते रहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि, लोग हमारे खिलाफ क्या बोल रहे है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता, उसे हमे कोई मतलब नहीं है. हमें तो सिर्फ लोगों की सेवा करना है. जब काम होगा तो लोगों को रोजगार मिलेगा और काम सभी को दिखेगा. राज्य में पहले क्या था आज कैसा हाल है, ये किसी से छुपा हुआ है? जो काम करता है उसका काम सभी को दीखता है.