Video : मां की आंखों में आंसू नहीं देख पाए अनुपम खेर, बोले- मुझे हुक्म करा करो, खुश रहा करो
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाए जाते हैं. इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर को 40 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. अनुपम खेर अपनी मां के काफी क्लोज बताए जाते हैं और वे अक्सर अपनी माँ से जुड़ी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.
अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के माध्यम से बताया था कि किस तरह से उनकी मां के संघर्ष, बलिदान और योगदान का उनकी सफलता के पीछे हाथ रहा है. अनुपम को इस काबिल बनाने के लिए उनकी मां ने काफी कड़ी मेहनत की है. वहीं अब एक बार फिर अनुपम ने अपनी मां से जुडी एक पोस्ट को साझा किया है.
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमे उनकी मां रोती हुई नज़र आ रही हैं. अभिनेता ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ‘मां भावुक हो गईं. मैं सुबह मां से मिलने गया था. आमतौर पर मैं शाम को उनसे मिलने जाता हूं. वह अचानक रोने लगीं. मेरा भाई राजू खेर भी शहर से बाहर था. एक मां के दिमाग में क्या चलता है. यह कभी कोई नहीं जान सकता है. इसके बाद उनके आशीर्वाद से और उनके पसंदीदा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक सामान्य संदर्भ. मेरे लिए उनकी अंतिम पंक्ति ‘तू दिल की आवाज़ सुनता है’ बेस्ट चीज थी, जो एक बेटा अपनी मां से सुन सकता है.’
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अनुपम को देख उनकी मां रोने लगती है. इस पर अनुपम कहते हैं कि, ‘इमोशनल क्यों हो रहे हो.’ इस पर उनकी मां कहती हैं कि, ‘मेरे दिमाग में ही नहीं था कि तुम आओगे.’ आगे अनुपम कहते हैं कि, ‘सुबह-सुबह आ गया इसलिए आप बोल रही हो और आपकी आंखों में आंसू भी हैं.’ आगे अनुपम की मां उन्हें काफी दुआएं देती हैं और फिर इस पर एक्टर कहते हैं कि, ‘आप मुझे हुक्म दिया करो, मैं पहुंच जाऊंगा.’
अनुपम की मां कहती हैं कि, ‘मैं सुबह ही सोच रही थी, इतने दिन हो गए. देखूं कैसे हो.’ आगे अनुपम खेर कहते हैं, ‘इतने दिन नहीं अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं.’ जिस पर उनकी मां ‘अच्छा’ में जवाब देती है और हंसने लगती हैं और कहती हैं, ‘7 तारीख को आया था.’ वीडियो में अनुपम की मां दुलारी पीएम मोदी की तारीफ़ भी करती हुई देखी जा सकती है और वे कहती हैं कि, ‘मुझे वह बहुत पसंद हैं.’