Interesting

देखिये क्या हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई महिला के बेडरूम में घुस आया 16 फुट लंबा अजगर…?

ऑस्ट्रेलिया में एक शहर है जिसका नाम है क्वीन्सलैंड । उसमें रहने वाली ट्रीना हिबर्ड (Trina Hibberd) के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई… दरअसल, बरसाती जंगलों के पास बसे क्वीन्सलैंड में यह भयावह जीव 19 जून को सुबह 4:30 बजे ट्रीना के घर में घुस आया, जिसे ट्रीना ने अपने ड्रॉइंग रूम से लेकर मेहमानों के लिए बनाए बेडरूम तक पसरा हुआ देखा…

Trina Hibberd – This is my guest room!!! | Facebook

इस बिन बुलाए मेहमान को देखकर ट्रीना घबरा ज़रूर गईं, लेकिन हिम्मत नहीं खोई, और तुरंत सांपों को घर से निकालने वालों को फोन कर बुलाया, और तब तक न सिर्फ उस अजगर की तस्वीरें खींचीं, बल्कि वीडियो भी बनाया..

और हां, इस वीडियो में घर के हॉल से बेडरूम तक पसरे नज़र आ रहे इस अजगर का नाम ट्रीना ने ‘मोन्टी’ रखा है…

अगले पेज पर देखें विडियो :

Back to top button