सर्दी के मौसम में चेहरे पर लगाए ये गजब के फेस पैक, एकदम गायब हो जाएगा त्वचा का कालापन
सर्दी में त्वचा व बालों पर सबसे बुरा असर पड़ता है और ठंड के कारण ड्रायनेस जैसी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में ये बेहद ही जरूरी है कि सर्दी के मौसम में आप अपनी स्किन और बालों की केयर अच्छे से करें। त्वचा और बाल इस मौसम में सही बनें रहें और इनको किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। इसके लिए नीचे बताए गए उपाय को आजमाएं। इन उपायों की मदद से आपको चमकदार त्वचा और बाल मिल जाएंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं त्वचा से जुड़े घरेलू नुस्खे।
हल्दी और दही का फेस पैक
त्वचा के लिए हल्दी और दही का फेस पैक एकदम उत्तम होता है। इन दोनों चीजों को चेहरे पर लगाने से रुखापन दूर हो जाता है। आप दो चम्मच दही के अंदर हल्दी मिला दें। साथ में ही इसके अंदर शहद और नींबू भी डाल दें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगा दें। जब ये सूख जाए तो हल्के पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें। ये फेस पैक एक दिन छोड़कर लगाएं। त्वचा पर फर्क दिखने लग जाएगा। त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी और चेहरे पर निखार भी आ जाएगा।
हल्दी और दही का फेस पैक के फायदे
- दही में कैल्शियम, वसा और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिशन होते हैं। जो कि त्वचा के लिए उत्तम माने जाते हैं। ये त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करने में असरदार होते हैं।
- बढ़ती उम्र के असर को कम करने में ये फेस पैक फायदेमंद होता है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा जवां देखने लग जाता हैं। दरअसल हल्दी में एंटीसेप्टीक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्रीनामक तत्व होते हैं।
- ये फेस पैक लगाने से टैनिंग भी दूर हो जाती है और चेहरे की रंगत साफ हो जाता है।
- हल्दी-दही फेस पैक चेहरे और गर्दन पर लगाने से कालापन भी दूर हो जाता है।
- कई लोगों को रुखेपन के कारण त्वचा में खुजली होने लग जाती है। लेकिन ये फेस पैक लगाने से खुजली की समस्या से राहत मिल जाती है। इसके अलावा डेड स्किन दूर करने के लिए भी हल्दी और दही से बना फेस पैक कारगर साबित होता है।
दूध, केला और शहद का फेस पैक
सर्दी के मौसम में दूध और शहद का भी फेस पैक चेहरे पर लगाएं। एक चम्मच दूध के अंदर केले का पेस्ट, शहद और थोड़ा सा बेसन मिला दें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगा दें। इसे अच्छे से सूखने दें, फिर पानी की मदद से इसे साफ कर दें। ये फेस पैक रोजाना लगाए।
दूध, केला और शहद के फेस पैक के फायदे
- ये फेस फैक लगाने से चेहरे का रुखापन दूर हो जाता है और चेहरा मुलायम बन जाता है।
- चेहरे पर मौजूदा दाने साफ हो जाते हैं।
- त्वचा की रंगत भी साफ हो जाती है।
- उम्र कम दिखने लग जाती है।
बालों के लिए मास्क
सर्दी के मौसम में आपके बाल मुलायम बनें रहें और रुसी की समस्या से निजात मिल जाए। इसके लिए नीचे बताए गए हेयर मास्क को बालों पर लगाएं।
दही और शहद का हेयर मास्क
दही को अच्छे से मिक्सी में पीस लें। फिर इसके अंदर शहद डाल दें। दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगा लें। हल्के गर्म पानी से अपने बालों को साफ कर दें। ये पेस्ट बालों पर लगाने से रुसी दूर हो जाएगी और बालों का रुखापन भी खत्म हो जाएगा।
केला और शहद
केले का हेयर मास्क बेहद ही उत्तम माना जाता है। इसे बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है और बाल मुलायम बनें रहते हैं। एक केले को मिक्सी में अच्छे से पीस लें। जब ये एकदम पतला हो जाए, तो इसके अंदर शहद डाल दें। इन्हें मिक्स करके हेयर मास्क बना लें और इसे बालों पर लगा दें। इसे अच्छे से सूखने दें। जब ये सूख जाए तो बालों को हल्के गर्म पानी से साफ कर दें। ये मास्क हफ्ते में महज दो बार लगाने से आपको बालों पर असर दिखने लग जाएगा।