मजेदार जोक्स : मजेदार जोक्स: लड़की बाबाजी के पास गयी- बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना, बाबा-..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
सहेली – मैं तो लुट गयी बर्बाद हो गयी
पिंकी – क्यों पति में पिटाई की क्या ?
सहेली – मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है
पिंकी – तुमको कैसे पता ?
सहेली – मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था…
लड़की नया सूट सिलाने दर्जी के पास गयी
लड़की – मेरा नाप ले लो सूट सिलाना है
Joke-2
Joke-3
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था,
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था।
पति-तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो,
नौकरानी-झूठ मत बोलो मालिक
पति-नहीं सच बोल रहा हूँ
नौकरानी-अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था
मेमसाहब ही ज्यादा सुन्दर हैं।
पति बेहोश।
Joke-4
दर्जी – गला कितना रखूं लड़की – इतना रखो कि लड़कों की नजर ना हटे
दर्जी – कमर कितनी रखूं
लड़की – इतनी टाइट कि एकदम हसीन दिखूं
दर्जी – सूट सिलाने आयी हो या मेरा इम्तिहान लेने
Joke-5
Joke-6
गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात…
पगली यह ले…… 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
Joke-7
मैडम- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए
पप्पू खड़ा हो गया
मैडम- तुम बेवकूफ हो क्या?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा!
Joke-8
Joke-9
पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी – उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति- मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर कपड़े धोने लगा….
पत्नी – क्या हुआ?
पति- कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं..
Joke-10
ज्योतिषी: तुम्हारी कुंडली में ढेर सारा धन है।
पप्पू: वह सब तो ठीक है लेकिन यह बताओ कि कुंडली से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करूं?
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..