सिर्फ इन लोगों को धारण करना चाहिए मूंगा, गलत व्यक्ति पहन लें तो जीवन में छा जाता है अंधेरा
ज्योतिष शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम रोल अदा करता है। ये कोई न कोई उपाय बताकर हमारे जीवन की समस्याएं हल कर देता है। जैसे यदि किसी की कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो हीरा, पन्ना, नीलम जैसे रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आज हम आपको मंगल ग्रह के रत्न मूंगा के बारे में दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं। मंगल सभी ग्रहों का सेनापति होता है। इसके रत्न मूंगा को पहन कई तरह की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
हालांकि यह मूंगा रत्न हर कोई धारण नहीं कर सकता है। इसे ज्योतिष सलाह के बाद ही पहनना चाहिए। यदि अयोग्य व्यक्ति इस मूंगा को पहन लें तो लाभ की बजाए हानि हो जाती है। इसलिए नीचे बताई जा रही बातों को ध्यान से पढ़ लें। इसी के अनुसार मूंगा को धारण करें।
1. मूंगा धारण करने से पहले आपको अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखानी चाहिए। दरअसल मंगल की दो राशियां मेष और वृश्चिक होती है। मेष का संबंध अग्नितत्व से होता है जबकि वृश्चिक जलतत्व प्रधान राशि होती है।
2. मंगल ग्रह यदि आपकी कुंडली में राशि के 1वें या 6वें या 8वें भाव में हो तो बिना ज्योतिष सलाह के मूंगा न पहने। इस स्थिति में मूंगा पहनने से लाभ की बजाय हानि हो सकती है।
3. जिन लोगों की राशि मेष, वृश्चिक सिंह, धनु, मीन हो या लग्न मेष, वृश्चिक राशि हो वे लोग मूंगा बिना किसी झिझक के पहन सकते हैं। ऐसे लोगों को इस रत्न का पूर्ण लाभ मिलता है।
4. मूंगा के साथ आप पुखराज, मोती जैसे रत्न पहन सकते हैं। इसके अलावा मंगल का मित्र सूर्य होने के चलते इसके साथ माणिक भी पहना जा सकता है।
5. यदि आप मूंगे माणिक, पुखराज व मोती का संयुक्त लॉकेट बनाकर इसे धारण करते हैं तो ये और भी अधिक लाभकारी होता है।
6. मूंगा रत्न ऐसे लोगों का धारण करना ज्यादा लाभकारी रहता है जिनमें बहादुरी और आत्मविश्वास की कमी होती है। इसके अलावा रक्त में विकार, सुस्त, बुरे सपने देखने वाले व्यक्ति भी अपनी कुंडली ज्योतिष को दिखा मूंगा धारण कर सकते हैं।
7. आप जब भी मूंगा पहने तो उसे सिर्फ चांदी, तांबा या सोना धातु के साथ ही पहने। इसे आप अपने हाथ की र्तजनी, मध्यमा या अनामिका उंगली में धारण कर सकते हैं।
8. कुंडली में मांगलिक दोष होने पर मूंगा धारण करना चाहिए। यह मांगलिक दोष को कम करने का कार्य करता है।
दोस्तों यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें।