‘सत्ते पे सत्ता’ की शूट के समय प्रेग्नेंट थी हेमा मालिनी, डायरेक्टर ने ऐसे छिपाया था बेबी बंप
22 जनवरी, 1982 को आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ (Satte Pe Satta) याद है? इस फिल्म को रिलीज हुए भले 39 साल हो चुके हो लेकिन ये आज भी देखने बैठो तो बहुत मजा आता है। हेमा मालिनी (Hema malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर राज सिप्पी को बहुत पापड़ बेलेने पड़े थे।
दरअसल फिल्म के लिए पहले रेखा को फाइनल किया गया था, हालांकि उनके अमिताभ से रिश्ते बिगड़ने लगे तो वे आउट हो गई। इसके बाद अमिताभ के साथ 8 फिल्मों में काम कर चुकी परवीन बाबी को लेने का मन बनाया गया। हालांकि वे भी फिल्म लाइन छोड़ आध्यात्म की राह पर निकल पड़ी। ऐसे में अमिताभ ने खुद मेकर्स को हेमा मालिनी का नाम सजेस्ट किया।
अब हेमा ने फिल्म तो साइन कर ली लेकिन उनके साथ शूट करना इतना आसान भी नहीं था। दरअसल ‘सत्ते पे सत्ता’ की शूट के दौरान हेमा पेट से थी। ऐसे में उनका बेबी बंप छिपाना मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज बन गया। वहीं उनके साथ शूट करने पर सामान्य से थोड़ा अधिक समय भी लगता था।
फिल्म के ‘परियों का मेला है’ गाने में हेमा का बेबी बंप साफ दिखाई देता है। वैसे मेकर्स ने इसे हेमा को शॉल उड़ा ढकने की कोशिश जरूर की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हेमा का बेबी बंप न दिखे इस चक्कर में डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के अधिकतर शॉट्स क्लोज़-अप वाले ही लिए। प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म में हेमा का वजन भी बहुत बढ़ गया था। हालांकि फिल्म की कहानी के हिसाब से ये सही भी था।
हेमा के गर्भवती होने की वजह से फिल्म की शूटिंग एक साल डिले रही। फिल्म की शूट खत्म होने और फिल्म के रिलीज होने के दो महीने पहले हेमा मां बनी। उन्होंने 2 नवंबर, 1981 को ईशा देओल को जन्म दिया। इसके 2 महीने बाद 22 जनवरी, 1982 को ‘सत्ते पे सत्ता’ भी रिलीज हो गई।
फिल्म के शानदार गानों, मजेदार सीन्स, रोमांटिक लम्हों एवं बेहतरीन कॉमेडी ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया। फिल्म तब 1 करोड़ 60 लाख में ही बन गई थी। रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.25 करोड़ रुपए कमाए। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ (1954) से प्रेरित थी। बाद में इसे इसी फिल्म के अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने मराठी भाषा में भी बनाया।
सूत्रों की माने तो रोहित शेट्टी और फरहा खान जल्द ही इस फिल्म का रीमेक भी बनाने वाले हैं। फिल्म में सात भाइयों के लिए तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन जैसे अभिनेताओं के नाम पर विचार किया जा रहा है। फिल्म का अमजद खान वाला किरदार संजय दत्त प्ले कर सकते हैं।