मां बनने के बाद पहली बार अनुष्का ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट,कह दी दिल छूने वाली बात
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया है. मां बनने के बाद पहली बार अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को जन्म देने के बाद पहली बार कोई पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट के माध्यम से अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है.
अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत से गदगद नज़र आईं हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के तहत भारतीय टीम को शानदार खेल पर शुभकामनाएं और बधाई दी है. अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम की एक फोटो साझा की है, जिसमे टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ नज़र आ रही है. इस फोटो पर अनुष्का की ओर से लिखा हुआ है कि, ‘क्या जीत है टीम इंडिया, वाह! आने वाले कई सालों तक के लिए एक प्रेरणा है ये जीत.’
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी इस जीत से गदगद नज़र आए हैं और उन्होंने भारतीय टीम पर पहले टेस्ट मैच के दौरान सवाल उठाने वालों को भी आड़े हाथों लिया है. विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी टीम को बधाई दी है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर फोट साझा करते हुए लिखा है कि, ‘क्या जीत है! यह जीत उनके लिए है जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारे ऊपर डाउट किया था. बेहतरीन और याद रखा जाने वाला प्रदर्शन, धैर्य और दृढ़ संकल्प हमारे काम आया. टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट टीम को बहुत बधाई. इस जीत का आनंद उठाइए.’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज में विराट कोहली ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था, जबकि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का नेतृत्व भी उन्होंने किया था. इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपकर विराट कोहली पितृत्व अवकाश लेकर भारत वापस आ गए थे. 11 जनवरी को ही विराट और अनुष्का बेटी के माता-पिता बने हैं.
विराट कोहली ने अपनी लाड़ली को लेकर हाल ही में कहा था कि, ‘मैं अपने करियर की कोई चीज घर तक नहीं ले जाऊंगा. मैं नहीं चाहता कि मेरी ट्रॉफी, सफलताएं या अन्य कोई चीज घर तक जाएं, जब बच्चे बड़े हो रहे हों.’ बता दें कि, दोनों ने अपनी बेटी का नाम अन्वी रखा है. बेटी के नाम में विराट और अनुष्का का नाम भी छिपा हुआ है. अन्वी (Anvi) में अनुष्का के नाम के शुरुआती दो शब्द और विराट के नाम के शुरुआती दो शब्द है.
विराट ने ट्विटर बायो भी बदला…
विराट कोहली ने हाल ही में अपना ट्विटर बायो भी बदल दिया है. जिसकी ख़ूब चर्चा भी सोश्म मीडिया पर हो रही है. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में खुद को गौरवशाली पति के साथ ही गौरवशाली पिता भी बताया है. बता दें कि, विराट और अनुष्का ने अब तक अपनी बेटी को दुनिया की निगाहों से बचाकर रखा है. दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपनी बेटी की किसी भी प्रकार की कोई फोटो साझा नहीं की है. विराट ने बेटी के जन्म पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने करोड़ों फैंस के साथ इस जानकारी को साझा किया था.
गौरतलब है कि, भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआती वनडे सीरीज से हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. इसके बाद भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रलिया को 2-1 से मात दी थी. जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से भारत ने अपने नाम कर लिया. सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. भारत ने इससे पहले 2018-19 में भी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रलिया को धूल चटाई थी.