मज़ेदार जोक्स- बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी, तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….
लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।
Joke-2
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
Joke-3
Joke-4
लड़की परेशान सी डॉक्टर के पास गयी
लड़की – डॉक्टर साहब मैं गर्मी से बहुत परेशान हूँ
डॉक्टर – क्या परेशानी है आपको ?
लड़की – मुझे सिगरेट पीते हुए बहुत ज्यादा गर्मी लगती है
एक कश पीती हूँ फिर माथे से पसीना पौंछती हूँ
दूसरा कश लेती हूँ तो गर्मी से एक कपडा उतार देती हूँ
तीसरा कश लेती हूँ तो फिर एक कपडा उतार देती हूँ
डॉक्टर – घबराइये मत
ये लीजिये सिगरेट और आराम से बताइये
Joke-5
डॉक्टर अपनी बीवी बच्चों के साथ
आराम से सो रहा था
तभी एक फोन आया
आदमी – डॉक्टर साहब आपने मुझे
जो दवाई दी थी
उससे मेरी उल्टियां तो बंद हो गयीं
लेकिन सांस बहुत तेजी से चल रही है
डॉक्टर (गुस्से में) – चिंता मत करो
सुबह तक वो भी बंद हो जाएगी
Joke-6
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
Joke-7
मायके से पत्नी फोन पर:-
Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..
Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!
Joke-8
लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी
लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक
चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
लड़की – अरे नहीं
आपने गलती से नब्ज की जगह
मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है
Joke-9
लड़का: तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की: ओह जानू।
लड़का: तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की: सच में?
लड़का: हाँ।
लड़की: और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का: मज़ाक।
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पति – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….