जोक्स: पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच मे
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति और पत्नी दुकान से निकले तभी एक
फ़कीर ने कहा- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रुपये दे दे..
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- दे दे, वाकई अंधा है!
Joke-2
पत्नी- तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो?
पति- तुम बोलो तो चांद-तारे तोड़ कर ला दूं
पत्नी- इतना करने की जरूरत नहीं है, रजाई में
से बाहर निकलकर एक गिलास पानी ला दो प्लीज
पति- कंटाप मार दूंगा !!!
Joke-3
Joke-4
कल अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा
‘बीवी को कैसे नियंत्रित रखें’
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया : सुबह टहलने जाएं,
ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,
क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें,
रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…
बाद में फिर से ध्यान से पढ़ा, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था
‘बीपी को कैसे नियंत्रित रखें’
अब आंखें चेक करवानी पड़ेगी…
Joke-5
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा:-
यह कौन-सा स्टेशन है ?
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला:-
पगले, ये रेलवे स्टेशन है!
Joke-6
Joke-7
पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो गया
है, आपने प्यार नहीं किया.
टप्पू- तुम्हारी बहन की शादी जो है
पत्नी- तो क्या हुआ?
टप्पू- मैं उसको प्रैक्टिस करा रहा हूं!
Joke-8
क्लास में सभी लड़के पप्पू को बुआ-बुआ कहते थे.
एक दिन पप्पू ने इसकी शिकायत टीचर से कर दी.
टीचर ने सभी लड़कों से पूछा जो लड़के इसको
बुआ-बुआ कहते हैं वह खड़े हो जाएं.
एक लड़के को छोड़कर सभी लड़के खड़े हो गए.
टीचर ने उस लड़के से पूछा, “क्या तुम इसे बुआ
नहीं कहते हो?”
लड़का- सर, मैं तो फूफा हूं
Joke-9
Joke-10
एक मच्छर परेशान बैठा था,
दूसरे ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला – यार गजब हो रहा है।
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन,
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
Joke-11