Bollywood

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को मिल रही जान से मारने की धमकियां, जीभ काटने पर भी रखा इनाम

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी आगामी फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में कुछ दिन बाकी है, हालांकि इस पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. ऋचा चड्ढा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली है और इसके चलते वे लोगों के निशाने पर बनी हुई है.

दरअसल, बात यह है कि, फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने निराशा व्यक्त की है. कई लोगों का मानना है कि, यह फिल्म बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के जीवन पर आधारित है. फिल्म अब रिलीज होने के मुहाने पर खड़ी है. बीते दिनों जब फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था तो उस पर काफी विवाद हुआ था.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पोस्टर में अपने हाथों में झाड़ू पकड़े हुए नजर आईं थी. कई लोगों ने इस पोस्ट पर ऐतराज जताया था और इसे मायावती से जोड़ते हुए देखा गया था. फिल्म के नाम से भी स्थिति साफ़ होती हुई दिखाई पड़ रही थी. ऋचा को अब इस मामले को लेकर लोगों की जमकर आलोचनाओं का सामना तो करना पड़ ही रहा है, साथ ही उन्हें अब जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है. जबकि उनकी जीभ काटने पर इनाम भी रखा गया है.

ऋचा चड्ढा ने खुद इस बात का ख़ुलासा किया है कि, आगामी फिल्म के चलते उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जबकि उन्हें लोगों के द्वारा जीभ काटने की धमकी भी दी जा रही है और उस पर इनाम भी रखा गया है. ऋचा ने अपने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि, फिल्म के पोस्टर जलाए जाने की बात भी हो रही है. कोई मेरे घर को नुकसान पहुंचाने के लिए कह रहा है. उन्होंने विवाद पर कहा कि, यह हिंदी सिनेमा का हिस्सा बन चुका है.

दूसरी ओर इस मामले पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपनी बात रखी है. स्वरा भास्कर ने इसे शर्मनाक करार दिया है. सोशल मीडिया पर स्वरा ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें पेपर की खबर की कुछ कटिंग देखने को मिल रही है. इनमें ऋचा को जान से मारने और उनकी जीभ काटने की भी धमकी दी गई है.

स्वरा भास्कर ने इन्हें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘यह बहुत शर्मनाक है और बिना किसी अनिश्चित शब्दों के इसकी निंदा की जानी चाहिए. आपके पास एक फिल्म के साथ वैचारिक मुद्दे और समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यह आपराधिक धमकी और हिंसा के लिए उकसाना है. अम्बेडकरवादी, दलित, नारीवादी और सिर्फ समझदार लोग इसके खिलाफ खड़े हो जाओ.’


गौरतलब है कि, इस मामले पर हो रहे विवाद को लेकर ऋचा चड्ढा माफी भी मांग चुकी है. उन्होंने सोशल मीडिया के तहत अपनी बात रखी थी. बता दें कि, फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ऋचा के अलावा इस फिल्म में अहम रोल में मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सौरभ शुक्ला भी नज़र आने वाले हैं.

Back to top button