लोगों से खचाखच भरी थी कार, तभी आया टाइगर और नुकीले जबड़ों से दिखा दिया खेल, देखें Video
बाघ (Tiger) एक बेहद शक्तिशाली जानवर होता है। ये अपने से कई गुना बड़े जानवर का भी शिकार कर लेटा है। इनका औसतन वजन 250 किलो होता है। इनकी शानदार ताकत का एक जीता जागता उदाहरण इन दिनों एक वायरल वीडियो में ट्रेंड हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया अपर वायरल इस वीडियो में एक बाघ यात्रियों से भरी कार को अपने जबड़े से पीछे खींचते दिखाई दे रहा है।
हैरान कर देने वाला यह वीडियो बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क (Bannerghatta National Park in Bengaluru) का बताया जा रहा है। डेढ़ मिनट के इस वीडियो ने देखने वालों के होश उड़ा रखे हैं। हम सभी यह बात जानते हैं कि बाघ में बहुत शक्ति होती है लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि वह यात्रियों से भरी पूरी की पूरी कार को हिलाने की क्षमता रखता है। यह अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है।
बंगाल टाइगर की ताकत का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मोना पटेल नाम की यूजर ने साझा किया है। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि खुदरत के इस नायाब प्राणी को देखने के लिए कई पर्यटक बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ था लेकिन जब बाघ ने अपने जबड़ों से कार को पीछे खींचा तो हर कोई दंग रह गया।
बाघ की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने कार के पीछे लगे बंपर को बर्बाद कर दिया। वह इसे उखाड़ने की कोशिश करता है। इससे उसके नुकीले डांट भी बम्पर पर छप जाते हैं। इस नजारे को दूसरी कार में बैठे लोग मोबाईल में कैद कर लेते हैं। वे लोग भी बाघ की इस शक्ति को देख हैरान थे। वहीं कार में बैठे लोग बाघ के कार खींचने पर भी डरे नहीं बल्कि इस मोमेंट को इन्जॉय करने लगे।
हालांकि कुछ देर बाद वहां एक और बाघ आ जाता है जिसे देख सभी लोग डर जाते हैं। चलिए अब बिना किसी देरी के इस घटना का पूरा वीडियो देख लीजिए।
Tiger pulling tourist vehicle in Bannerghatta park , Bengaluru
?
Recieved on whatsapp pic.twitter.com/TfH8mAiN2b— Mona Patel (@MonaPatelT) January 15, 2021
इस वीडियो को देख लोगों ने कुछ ऐसा रिएक्ट किया।
What Power ?
— Shashi Aggyani (@Shashi40695539) January 15, 2021
गजब की शक्ति है।
??? never seen or heard of anything like this before!
— Pavan Periwal (@PavanPeriwal) January 15, 2021
आज से पहले ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा।
100 Horsepower is equal to 1Tigerpower????
— Atul Temurnikar?????⭐⚡?☀️? (@AtulTkar) January 15, 2021
1 टाइगर पावर 100 हॉर्सपावर के बराबर है।
वैसे आप लोगों को ये वीडियो कैसा लगा?