अंडरवर्ल्ड ने बर्बाद कर दिया मोनिका बेदी का करियर, वर्षों तक डॉन से रहे संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा
मोनिका बेदी एक समय हिंदी सिनेमा की एक बड़ी एक्ट्रेस के रूप में देखी जाती थी, हालांकि अंडरवर्ल्ड से संबंध के चलते उनका करियर बर्बाद हो गया. मोनिका बेदी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. 18 जनवरी 1975 को मोनिका का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, हालांकि अंडरवर्ल्ड से नाम जुड़ने के बाद उनका करियर ख़त्म हो गया.
मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ जुड़ा है. करीब 4 साल तक दोनों संपर्क में रहे थे. मोनिका ने अपने एक साक्षात्कार में अबु संग रिश्ते पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, वे अबु सलेम के फोन का इंतज़ार करती थी और उससे बात किए बिना एक पल भी नहीं रहती थी. आइए आज मोनिका के जन्मदिन के अवसर पर आपको उनकी अंडरवर्ल्ड डॉन संग प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं…
मोनिका ने अबु संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ‘फोन पर हमारी बातें होती थीं लेकिन मुझे लगता था कि कहीं न कहीं हम-दोनों के बीच कोई कनेक्शन जरूर है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी शख्स से फोन पर बातें करते-करते मैं उसे इस कदर पसंद करने लगूंगी कि बिना बात किये रहा नहीं जाएगा.’
मोनिका ने आगे कहा था कि, ‘मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं उसके प्यार में पड़ गई थी, लेकिन हां, ये जरूर है कि मैं उसे पसंद करने लगी थी. इतना कि पूरे दिन मैं उसके फोन का बेसब्री से इंतजार करने लगी थी और जब फोन नहीं आता तो मैं परेशान हो उठती थी. फोन पर बात करने के दौरान अबु मुझे बहुत ही संजीदा और सुलझे हुए इंसान लगे.
उनसे बातें करके लगता था कि जैसे वो बहुत ही क्लोज फ्रेंड हैं. मैं उनसे फोन पर अपनी सारी बातें शेयर करने लगी थी. दुबई में शो के बाद हम दोनों इतने करीब आ गए कि अबु हर आधे घंटे में मुझे फोन लगा देते थे.’
मोनिका आगे कहती हैं कि, ‘वो मेरी काफी परवाह करने लगे थे. दुबई में दो बार मिलने के बाद मैं मुंबई वापस आई तो मैंने अबु को मुंबई आने के लिए कहा. लोकिन वो हमेशा कोई बहाना बना देते. अबु ने मुझे अपना नाम अर्सलान अली बताया था. अबु हमेशा यही नाम इस्तेमाल करते थे. यहां तक कि जब पुर्तगाल में हम गिरफ्तार हुए तब भी अबु ने अपना नाम अर्सलान अली बताया था. अबु नहीं चाहता था कि मैं दुबई से वापस मुंबई जाऊं. इसलिए जब मैं मुंबई में थी तो अबु ने मुझे दुबई आने के लिए फोन किया और कहा कि अगर मुंबई में रहूंगी तो परेशानी में पड़ जाऊंगी.’
मोनिका ने आगे बताया था कि, ‘जब मैं दुबई पहुंच गई तो उसने मुझसे कहा कि तुम अब वापस नहीं जाओगी. उसने कहा कि अगर तुम वापस गई तो पुलिस तुमसे मेरे बारे में जानकारियां मांगेगी. अबु को दुनिया कैसे भी जानती हो, लेकिन मैं जब तक उसके साथ रही, वो मेरे लिए एक आम इंसान की तरह था. वह मेरे साथ अच्छे से पेश आता था. उसने मुझे कभी भी उसके पीछे के स्याह सच से वाकिफ नहीं होने दिया. मैंने हमेशा उसे जरूरतमंदों की मदद करते हुए देखा. मुझे उसके बीते हुए कल के बारे में कुछ भी पता नहीं था. मुझे नहीं पता था कि उसने क्या गलत किया.’
इस साक्षात्कार में मोनिका ने आगे बताया था कि, ‘हम दोनों के बीच एक बहुत ही निजी संबंध था. वो किस किससे जुड़ा था मुझे उससे कुछ भी लेना-देना नहीं था. मैं उसके अलावा किसी से नहीं मिली. शुरुआती दिनों में मुझे नहीं पता था कि वो किस तरह का आदमी है, बस उसकी बातें दिल को छू जाती थीं. मैं पहली दफा उसके साथ दो-तीन दिन रहकर मुंबई वापस आई तब भी मेरे साथ उसका अच्छा बर्ताव ही था. लेकिन जब मैं उसके साथ रहने लगी तब मुझे एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. मुझे एहसास हुआ कि हम दोनों की सोच-समझ अलग है. तब मुझे लगा कि मैं उसके साथ नहीं रह पाऊंगी लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं था और फिर वो मनहूस तारीख 18 सितंबर 2002 आई, जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए और अलग भी.’
मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट के चलते सजा सुनाई गई थी. सजा काटने के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी, हालांकि वे अपना जादू नहीं बिहर सकी. अंडरवर्ल्ड के सतह नाम जुड़ने से उनकी छवि पूरी तरह धूमिल हो चुकी थी. अबु सलेम ने तो यह भी कहा था कि, उन्होंने मोनिका से साल 2000 में लॉस एंजेल्स के एक मस्जिद में शादी कर ली थी. जबकि मोनिका इस बात से इंकार करती रही हैं.