दिल्ली में कल से खुलने जा रहे हैं 10वीं-12वीं के स्कूल, बच्चे ध्यान रखें ये नियम
नई दिल्ली : आने वाली सुबह दिल्ली के लिए बहुत ही सुखद होने वाली है. दरअसल, महीनों से बंद पड़े स्कूल सोमवार से खुलने के लिए तैयार है. बता दें कि, दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं व 12वीं की क्लास पुनः शुरू हो रही है. 10 माह के बाद एक बार फिर स्कूल खुलने के लिए तैयार है.
एक ओर जहां देश में बीते कल से कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआ हो चुकी है, तो आगामी कल से दिल्ली में बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों की क्लास लगनी शुरू हो जाएगी. इस दौरान कोरोना महामारी के नियमों का भी सभी को ध्यान रखना होगा. आइए एक नज़र कुछ महत्वपूर्ण नियमों पर डाल लेते हैं…
– 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले वे ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे, जिन्हें उनके माता-पिता की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी.
– जो भी छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे उनका रिकॉर्ड अलग से रखा जाएगा. इसे उनकी अनुपस्थिति के रूप में नहीं गिना जाएगा. बल्कि यह रिकॉर्ड इसलिए रखा जाएगा ताकि कोरोना काल में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर स्थिति तुरंत नियंत्रण में ली जा सके.
– राष्ट्रीय राजधानी में जो भी क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित है, उस क्षेत्र के स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे. जबकि इन क्षेत्रों के बच्चे भी स्कूल नहीं जा सकेंगे.
– बता दें कि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को पुनः खोलने का आदेश दिया है.
– जानकारी के मुताबिक़, 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों की क्लास 4 से 5 घंटे से अधिक समय तक संचालित नहीं हो सेकगी. वहीं अगर बच्चों की संख्या अधिक पाई जाती है तो इस स्थिति में दो शिफ्ट में कक्षाएं लगाई जाएगी.
– छात्र फिजिकल आउटडोर एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं लें सकेंगे. जबकि स्कूलों में असेंबली भी नहीं होगी.
– स्कूल में आने से लेकर जाने तक छात्रों को कोरोना के सभी नियमों का सख़्ती से पालन करना होगा.
– सोमवार से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल जरूर खुल रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी जारी रहेगी. स्कूल खुलने से ऑनलाइन पढ़ाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जो छात्र स्कूल नहीं आ पाएंगे. वे फ़िलहाल इसी माध्यम से पढ़ाई करेंगे.
– कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल बच्चों को स्वयं के वाहन आदि से ही स्कूल आना होगा. अभी स्कूल बच्चों को यह सुविधा मुहैया नहीं करा सकेंगे.
– हर फ्लोर पर स्कूलों में हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी. जबकि हर क्लासरूम में सैनिटाइजर भी उपलब्ध रहेगा. क्लास लगने से पहले और बाद में क्लासरूम को सैनिटाइज भी किया जाएगा.