Bollywood

करीना कपूर ने दिखाई अपने नए घर की झलक, बेबो का घर देख ननद ने किया ये कमेंट

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो करीना फरवीर में दूसरी बार मां बनेंगी। ऐसे में वो प्रेग्नेंसी के बचे हुए कुछ दिनों को खुलकर जी रही हैं। वैसे तो करीना अक्सर सोशल मीडिया के सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में वो एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं।

दरअसल करीना और सैफ ने हाल ही में अपने लिए एक नया खरीदा है और करीना पिछले कुछ दिनों से अपने इसी नए घर के इंटीरियर में बिजी थीं। ऐसे में अब इस नए घर के कुछ फोटोज और वीडियो को करीना ने खुद अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर किया है।

ऐसा है करीना का नया घर…


शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना अपने नए घर के इंटीरियर में किस कदर व्यस्त हैं। लिहाजा फैंस भी इस नए घर के लिए करीना और सैफ को जमकर बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि करीना ने अपने नए घर के फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, नई शुरूआत का दरवाजा। अदाकारा ने जैसे ही इस खास तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उनके चाहने वालों की ओर से ढेरों बधाईयां मिलनी शुरू हो गईं।

इसी कड़ी में उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी करीना को बधाईयां दी हैं। वहीं करीना की ननद सोहा अली खान भी खुद को सैफीना के इस नए घर की तारीफ करने से रोक नहीं पाईं। सोहा ने कमेंट में लिखा, ‘बधाई हो, अब वक्त नई यादें बनाने का है।’ इसके अलावा दूसरे सेलेब्स भी करीना को करीना को बधाईयां दे रहे हैं।

हाल ही में करीना ने दी थी गर्ल्स गैंग को पार्टी


बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने अपने खास दोस्त मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और बहन करिश्मा कपूर के साथ एक छोटी पार्टी अपने घर पर रखी थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने ये इशारा दिया था कि ये पार्टी नए घर में जाने से पहले का है। सूत्रों की मानें तो करीना और सैफ अपने नए घर के प्रवेश और दूसरे बच्चे का जश्न एक साथ मनाएंगे

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आने वाले दिनों में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ लीड रोल में आमिर खान हैं। ये फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर और करीना स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2021 में रिलीज होगी। इसके अलावा करीना कपूर इन दिनों वीरे दी वेडिंग पार्ट-2 की शूटिंग को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म वीरे दी वेडिंग का सीक्वल है। बहरहाल, ये कहा जा रहा है कि करीना की आने वाली दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होंगी।

Back to top button