तारक मेहता के टप्पू की हालत हो गई है ऐसी, देखकर दयाबेन भी हुई शॉक्ड
टीवी इंडस्ट्री का सबसे मशहूर और लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लिहाजा इस शो के हर कलाकार ने घर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि इसके कई स्टार्स शो को अलविदा कह चुके हैं। जिसमें दया भाभी का रोल करने वाली दिशा वकानी प्रमुख हैं।
गौरतलब हो कि दिशा इस शो से पिछले 3 साल से गायब हैं, हालांकि फैंस अब भी दिशा वकानी के इंतजार में हैं लेकिन दिशा की वापसी की सभी उम्मीदें अब खत्म हो चुकी हैं। शो मेकर्स ने भी दिशा की वापसी की कई कोशिशें कीं, लेकिन ये सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं।
वहीं इस शो में दया भाभी के बेटे टप्पू का रोल प्ले करने वाले भव्य गांधी भी ये शो छोड़ चुके हैं। मगर शो को अलविदा कहने के बावजूद भी भव्य गांधी अपने ऑनस्क्रीन मां दिशा वकानी के साथ संपर्क में रहते हैं। लिहाजा भव्य गांधी ने हाल ही में दिशा वकानी को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ बड़े खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं, आखिर भव्य ने दिशा के बारे में क्या कुछ कहा है…
भव्य गांधी अपने ऑनस्क्रीन मां के साथ करते हैं वीडियो कॉल….
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के टप्पू यानी भव्य गांधी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो अब भी दिशा वकानी से बातचीत करते हैं। भव्य बताते हैं कि दिशा वकानी के साथ अक्सर वीडियो कॉल से संपर्क होता है और वीडियो में वो जब भी मुझे बढ़ी हुई दाढ़ी में देखती हैं तो कहती हैं – आह! क्या! दाढ़ी? जवाब देते हुए मैं कहता हूं कि हां अब मैं दाढ़ी रखने लगा हूं।
भव्य बताते हैं कि दिशा ने कभी मुझे दाढ़ी में नहीं देखा इसलिए जब भी वो मुझे दाढ़ी में देखती हैं तो एकदम शॉक्ड हो जाती हैं। हालांकि वो मुझे इस तरह से देखकर खुश भी होती हैं और कहती हैं कि मेरा टप्पू अब बड़ा हो गया है।
भव्य ने बताया शो छोड़ने का असली कारण…
अपने इसी इंटरव्यू में भव्य ने ये भी बताया कि वो टप्पू सेना की निधि भानुशाली और कुश शाह के भी हमेशा कॉन्टैक्ट में रहते हैं। बता दें कि भव्य ने साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। उनके अनुसार एक ही तरह का किरदार निभाते निभाते काफी ऊब गए थे और वे अपने करियर में कुछ नया एक्सप्लोर करना चाह रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ एक खबर ये भी आई थी कि भव्य ने शो छोड़ा नहीं था बल्कि उन्हें उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से शो से निकाल दिया गया था। इन खबरों पर भी भव्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। वो जो कहना चाहते हैं, कहें। मैं अपनी सच्चाई जानता हूं।
भव्य बताते हैं कि माता पिता और मैंने खुद असित मोदी सर और शो के सभी डायरेक्टर समेत स्टार कास्ट से बातचीत की थी और सभी को पता है कि मैंने शो क्यों छोड़ा था। बता दें कि जब भव्य गांधी 8 साल के थे, तभी से वे इस शो में टप्पू का किरदार निभा रहे थे। खैर, भव्य अब गुजराती फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं।