बीवी के सोते ही बेटियों संग मिटाता था अपनी हवस, मासूम ने रो-रोकर सुनाई अब्बू की काली करतूत
एक बाप के लिए उसकी बेटी नन्ही परी के समान होती है। वहीं एक बेटी भी अपने पिता से प्यार और सुरक्षा की उम्मीद रखती है। लेकिन क्या होगा जब रक्षक पिता ही भक्षक हैवान बन जाए। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के पुणे के कोंढ़वा खुर्द में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुआ है। इन मासूम बच्चियों के साथ उनका हैवान पिता बीते चार साल से रेप कर रहा था। इस बात से बच्चियों की मां भी अंजान थी। जब उसे इस बात का पता चला तो उसके भी होश उड़ गए।
दुखी महिला अपने पति की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची। उसने बताया कि मेरा पति साल 2016 से रोज मेरी दोनों नाबालिग बेटियों से रेप करता आ रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब छोटी बेटी के पेट में दर्द हुआ। मां बेटी को अस्पताल ले गई जहां उसकी सोनोंग्राफी रिपोर्ट आई। हालांकि ये रिपोर्ट जैसे ही आई तो उसके पति ने उसे छिन आग में जला दिया।
महिला ने आगे बताया कि एक रात करीब दो बजे मैं सो रही थी। तभी मुझे एक बेटी के रोने की आवाज आई। मेरी नींद जैसे ही खुली तो बेटी मेरे पास रोते हुए आई। जब मैंने पूछा कि क्यों रो रही हो तो कहने लगी कि अम्मी आप रोज जब सो जाते हो तो अब्बा मेरे पास सोने आ जाते हैं। वे मेरे साथ गंदा काम करते हैं। यदि मैं चिल्लाती हूं तो मुझे सेफ्टी पिन चुभाते हैं। वह मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
जब एक बेटी ने अपनी मां को दुखभरी दास्तान सुनाई तो दूसरी को भी हिम्मत आ गई। वह भी कहने लगी कि अम्मी जब भी आप बाजार जाते हो तो अब्बू मेरे साथ गंदा काम करते हैं। यदि मैं मना करूं तो बोलते हैं कि तेरी अम्मी और बहन को जान से मार दूंगा।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना बेहद दुखद है। बाप बेटी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है। ऐसे में उसे कलंकित करने वाले बाप को शर्म से डूब मरना चाहिए। वैसे जब भी किसी नाबालिग का रेप होता है तो आरोपी अधिकतर जान पहचान वाला ही निकलता है। ये कोई पड़ोसी या रिश्तेदार होता है। लेकिन इस मामले में तो सगा बाप ही बेटी का बलात्कारी निकला। इसलिए आप सभी को अपने बच्चे को गुड टच और बेड टच के बारे में बताना चाहिए। उसे समझाए कि इस तरह के मामलों में चुप नहीं रहा जाता है। इसकी जानकारी मां या स्कूल की टीचर को दें।