मज़ेदार जोक्स- पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा? पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया..पति
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
संता को चिड़ियाघर में नौकरी मिली…
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया…!
अफसर – तुमने शेर के पिंजरे को ताला
क्यों नहीं लगाया…?
संता – क्या जरूरत है! इतने खतरनाक
जानवर को कौन चुराएगा…!!!
अफसर बेहोश.
Joke-2
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…
Joke-3
Joke-4
रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…
रामू- उठ बे
बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है.
रामू बेहोश
Joke-5
पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे…
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…
Joke-6
लड़कीः मैं अपने पापा की परी हूं…
लड़काः मैं भी अपने पापा का पारा हूं…
लड़कीः पारा? ये क्या है?
लड़काः मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है…
Joke-7
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश ? ?
Joke-8
कुँवारे भाईयों
अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,
तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है,
कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..
किसी और को समर्थन न दे दे…..?
Joke-9
चुहिया पेड़ पर चढ़ी,
तो बंदर ने पूछा
ऊपर क्यों आई हो ?
चुहिया : सेब खाने
बंदर : यह तो आम का पेड़ है
चुहिया : तू ज्यादा पटवारी मत बन , सेब साथ लाई हूँ
पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया..
पति ने दोबारा पूछा यही सवाल…
पत्नि: मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा पर प्लीज अब भौंकना बंद करो…