अमिताभ की बेटी को हर साल ख़त लिखते हैं आमिर खान, कर चुकी हैं ऐसे काम
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन और बेहतरीन एक्ट्रेस जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा मजबूत फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से संबंध रखती हैं. माता-पिता के बड़े कलाकार होने के बावजूद श्वेता बॉलीवुड के दो जाने-माने अभिनेताओं की फैन रही हैं. इन दोनों कलाकारों का नाम हैं आमिर खान और सलमान खान.
एक बार श्वेता बच्चन अपने भाई अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खुद इस बात का ख़ुलासा किया था. उन्होंने बताया कि, वे युवावस्था में सलमान और आमिर खान की प्रशंसक रही हैं. करण से बात करते हुए श्वेता ने यह भी बताया था कि, उन्होंने सलमान खान की मुख्य अभिनेता के रूप में साल 1991 में आई फिल्म मैंने प्यार किया को वीसीआर पर देखा था.
साल 1989 में जब सलमान और भाग्यश्री की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी उस समय श्वेता 10 वीं कक्षा में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थीं. श्वेता ने यह बताया कि, उन्होंने यह फिल्म वीसीआर पर देखी थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने छोटे भाई अभिषेक से वह ‘Friend’ कैप मंगाई थी, जिसे सलमान खान ने खरीदा था.
करण के शो में श्वेता ने कहा था कि, ‘हमें उस दौरान स्कूल में फिल्में देखने की अनुमति नहीं थी. इसलिए मैं एक टेप रिकॉर्डर रखती थी. उसमें मैं पूरी फिल्म को रिकॉर्ड कर लेती थी और फिर बाद में सुना करती थी. मैं सलमान खान को बहुत पसंद करती थी और उनकी उस कैप को भी.’
आगे अभिषेक बताते हैं कि, वह श्वेता और उनके अपने कई कजिन के लिए वह कैप मुंबई से लंदन लेकर गए थे. वहीं श्वेता आमिर खान की भी दीवानी थी. अभिषेक ने करण से कहा कि, जब आमिर को इस बात की जानकारी लगी कि, श्वेता उनके ेफाइन है तो इससे उन्हें काफी ख़ुशी मिली थी.
अभिषेक ने बताया कि, आमिर खान हर साल श्वेता को पत्र भी लिखा करते थे. आगे श्वेता ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि, आमिर और मेरा जन्मदिन कुछ दिनों के अंतर में ही आता है. बता दें कि, आमिर जहां अपना जन्मदिन 14 मार्च को मनाते हैं, तो वहीं श्वेता का जन्मदिन 17 मार्च को होता है.
गौरतलब है कि, श्वेता बच्चन नंदा का निजी जिंदगी में फ़िल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं रहा है. उन्होंने अपने माता-पिता और भाई-भाभी की तरह बॉलीवुड को अपने करियर के रूप में नहीं चुना, लेकिन शुरू से ही वे इन चीजों के बीच रही हैं और ऐसे में उन्हें इसका अनुभव जरूर है. उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है. श्वेता को पिता के साथ कई विज्ञापनों में अभिनय करते हुए देखा गया है.
बता दें कि, फिलहाल बच्चन परिवार की लाड़ली बेटी श्वेता बच्चन फैशन ब्रांड MXS का मैनेजमेंट देखती हैं. वे एक लेखिका के रूप में भी पहचान रखती हैं. साल 2018 में उन्होंने इस क्षेत्र में सराहनीय काम किया था. इस साल उन्होंने अपने उपन्यास Paradise Towers से अपने लेखन करियर का आगाज किया था. बता दें कि, श्वेता बच्चन अपने भाई अभिषेक से करीब दो साल बड़ी है. श्वेता की शादी साल 1997 में निखिल नंदा से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम अगस्त्य जबकि बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा हैं.