मज़ेदार जोक्स- पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी! पत्नी I LOVE YOU पति
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
लालू यादव नहा रहे थे..
राबड़ी- ई का जी, बलवा के साथ-साथ शैम्पूआ
कंधवा पर काहे लगा रहे हैं?
लालू- तू पागल, तोरा बाप पागल, तोरा पूरा
खानदान पागल…देखती नहीं है शैम्पूआ पर
लिखा है “Head & Shoulder”
Joke-2
डाकटर पप्पू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है,
फल खाया करो छिलके सहित
पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब
एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया….
डाक्टर- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?
पप्पू- पेट में दर्द है बहुत तेज
डाक्टर- क्या खाया था?
पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित
Joke-3
Joke-4
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!! ?
Joke-5
सोनू: दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?
मोनू: मलाई बचाने?
सोनू: नहीं।
मोनू: दूध बचाने?
सोनू: बिलकुल नहीं।
मोनू: अरे तो फिर किसलिए?
सोनू: ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।
Joke-6
एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था…!!
उसके ढोल के दोनों तरफ
महिला के फोटो थे…!!
ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा:-
तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों…!!
ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।
एक तरफ मेरी सास का फोटो है…!!
दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे…!!
घर पे तो मौका मिलता नहीं…!
इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ …!
Joke-7
एक महिला बंदूक की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से बोली-
मुझे अपने पति के लिए एक रिवॉल्वर खरीदनी है…
दुकानदार – जी आप अपने पति की पसंद बताइए, ब्रांड वगैरह…!!!
महिला – ब्रांड से क्या करना है, कोई भी चलेगी,
बस वो एक गोली में ही ढेर हो जाए…!!!
Joke-8
पप्पू के दांत में कीड़ा लग गया।
वो चिरकुट बाबा के पास गया और इलाज़ पूछा
चिरकुट बाबा: चार दिन तक शाम को दारू के साथ नमकीन लो
और पांचवें दिन सिर्फ दारू लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।
पप्पू ने चार दिन तक दारू -नमकीन लिया और पांचवें दिन सिर्फ दारू ।
कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज नमकीन नहीं है क्या..?
Joke-9
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ
पति Facebook पर उलझा हुआ था, पत्नी रोमांटिक मूड में थी!
पत्नी :- I LOVE YOU
पति :- hmmm.. कोई नई बात हो तो बताओ
पत्नी :- मै माँ बनने वाली हूँ
पति :- अच्छा.. और कोई नई बात
पत्नी (चिढ़कर) :- बच्चे के बाप तुम नहीं हो.!!