मजेदार जोक्स: एक लड़की का मोबाइल बहुत गर्म हो रहा था.. लड़की- मेरा मोबाइल हीटिंग हो रही है..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था,
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था।
पति-तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो,
नौकरानी-झूठ मत बोलो मालिक
पति-नहीं सच बोल रहा हूँ
नौकरानी-अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था
मेमसाहब ही ज्यादा सुन्दर हैं।
पति बेहोश।
Joke-2
शराबी मरने ही वाला था कि तभी
उसके सामने भगवान शिव प्रकट हुए…
शिवजी- तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा बताओ
शराबी- प्रभु, अगले जन्म में दांत भले एक ही देना
पर लीवर पूरे 32 देना
Joke-3
Joke-4
भिखारी बच्ची से- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटा
बच्ची- मैं बेटा नहीं बेटी हूं
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटी
बच्ची- मेरा नाम बबली है
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली
बच्ची- मेरा पूरा नाम बबली शर्मा है
भिखारी- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली शर्मा
बच्ची- ये हुई न बात, अब आगे जाओ
Joke-5
एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा…
पप्पू- इस घडी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना
मेहनताना मांगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए…
घड़ीवाला- यह क्या किया तुमने?
पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो
पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे.
Joke-6
Joke-7
एक लड़की की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं हुई थी.
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
लड़की- धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना..
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया
लड़का- कमीनी धीरे-धीरे ही आ रहा था
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझकर पीट दिया
Joke-8
टीचर- पप्पू तुमने आज फिर अपना होमवर्क नहीं किया,
बोलों तुम्हे क्या सजा दूं
पप्पू- टीचर वो मेरे बगल वाली लड़की ने भी होमवर्क नहीं किया है,
हम दोनों को एक साथ बाथरुम में बद कर दो
Joke-9
पत्नी- ये तुम हर रोज ऊपर हवा में पत्थर क्यों मारते हो….
पति- कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाकर भेजता है…
इस लिए मरता हूँ
Joke-10
जिस बन्दे को गर्लफ्रेंड
मिलने की उम्मीद ख़तम हो जाती है
उसके मुंह से सिर्फ यही निकलता है…
कुछ नहीं रखा इन सब में !
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..