Bollywood

इस तस्वीर में दिख रही है बॉलीवुड की 2 बड़ी अभिनेत्रियां, क्या आप ने पहचाना?

फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम सेलिब्रिटीज़ के बीच बहुत पॉपुलर है। लगभग हर बॉलीवुड सितारा इस पर एक्टिव है। ये प्लेटफॉर्म उन्हें अपना फैन बेस बढ़ाने और प्रशंसकों से जुड़े रहने में मदद करता है। इंस्टाग्राम पर सभी सलेब्रिटीज अपने निजी जीवन से जुड़ी फोटोज़ और वीडियोज़ साझा करते रहते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया नया फीचर एड हुआ है। इसमें आप अपनी इंस्टा स्टोरी में कोई भी सवाल पूछते हुए एक पोस्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप अपने फॉलोअर्स से पूछ सकते हैं कि वे आपकी कौन सी फोटो देखना पसंद करेंगे? इसके बाद आप उनके साथ वह तस्वीर साझा कर सकते हैं। बॉलीवुड सितारें इन दिनों इस फीचर को बहुत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा भी शामिल है।

हाल ही में सोनम ने अपने फैंस से पूछा था कि वे उनकी अगली इंस्टा स्टोरी में कौन सी फोटो देखना चाहेंगे? इस पर फैंस ने अलग अलग डिमांड कर दी। जैसे किसी ने सोनम से अपने पति आनंद आहूजा संग तस्वीर की मांग की तो कोई उनसे साड़ी में फोटो शेयर करने की रिक्वेस्ट करने लगा। इसी बीच एक शख्स ने उनसे बचपन की फोटो साझा करने की विनती की।

सोनम ने अपने फॉलोअर की यह रिक्वेस्ट पूरी भी की। उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे हाथ में दिल के आकार का गुब्बारा लिए स्माइल करती दिखी। इस तस्वीर में सोनम बहुत क्यूट लग रही थी। इसके बाद एक फैन ने सोनम से अपनी और जान्हवी की तस्वीर साझा करने को कहा। ऐसे में सोनम ने जो फोटो शेयर की उसने सभी का दिल जीत लिया। इस तस्वीर में सोनम छोटी हैं और वह बेबी जान्हवी कपूर को गोद में लेकर खिला रही हैं। दोनों बड़े ही क्यूट लग रहे हैं।

सोनम और जान्हवी के बचपन की यह तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर किसी को ये फोटो बहुत पसंद आई। बताते चलें कि सोनम और जान्हवी की आपस में बहुत बनती है। दोनों काजीन सिस्टर्स हैं। सोनम के पापा अनिल कपूर और जान्हवी के पापा बोनी कपूर सगे भाई हैं। यही वजह है कि कपूर परिवार के हर फैमिली फ़ंक्शन में सोनम और जान्हवी को साथ देखा जा सकता है।

काम की बात करें तो सोनम कपूर जल्द ही संजय घोष की ‘ब्लाइन्ड’ फिल्म में दिखाई देंगी। यह एक थ्रीलर फिल्म है जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। वहीं जान्हवी कपूर करण जौहर की मल्टी स्टार फिल्म ‘तख्त’ में दिखाई देंगी।

Back to top button