बहुत बुरी हो गई थी अनिल कपूर के परिवार की हालत, सिर्फ पैसों के लिए इन फिल्मों में किया था काम
हिंदी सिनेमा के बेहद प्रतिभाशाली, सफ़ल और दिग्गज़ अभिनेताओं में अनिल कपूर की गिनती भी होती हैं. अनिल कपूर आज 64 साल की उम्र में भी काफी जवान नज़र आते हैं. वे इस उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हैं और लगातार फ़िल्में कर रहे हैं. बता दें कि, अनिल कपूर को हिंदी सिनेमा में 37 साल से भी अधिक का समय हो गया है.
24 दिसंबर 1956 को अनिल कपूर का जन्म मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. अनिल कपूर के हालात फिल्मों में आने से पहले काफी खराब थे. उन्होंने कई दिन दिग्गज़ अभिनेता और निर्माता राज कपूर के गैराज में भी गुजारे हैं. अपनी लगन और मेहनत से अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा नाम कमाया है. आज वे अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.
अनिल कपूर ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की दुनिया में अपने नाम का डंका बजाया है. अनिल ने झीरो के साथ ही विलेन के रोल भी किए हैं. जबकि साइड रोल में भी वे खूब कामयाब रहे हैं. हर एक अवतार में दर्शकों ने उन्हें ख़ूब पसंद किया है. बता दें कि, इसके चलते उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे वर्सटाइल एक्टर में भी होती है.
अनिल कपूर ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. उन्हें जहां संजीदा किरदारों में फैंस ने ख़ूब सराहा, तो वहीं कॉमेडी रोल में भी वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहें. बता दें कि, अनिल कपूर ने मुख़्य अभिनेता के रूप में फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में की थी. इस साल उनकी पहली हिंदी फिल्म वो सात दिन प्रदर्शित हुई थी.
आज बेशक अनिल कपूर इंडस्ट्री के बेहद सफ़ल और पॉपुलर अभिनेता है, हालांकि उन्होंने करियर में वो दौर भी देखा है जब वे असफल हो रहे थे, उनकी फ़िल्में नहीं चल रही थे. ऐसे में उन्होंने महज पैसे के लिए ही कई फ़िल्में साइन कर ली थी. वे किसी भी फिल्म को करने से पहले अच्छे से उसकी स्क्रिपट पढ़ते हैं, लेकिन उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने महज पैसे के लिए ही फिल्मों को हां कह दिया था.
अनिल कपूर ने अपने एक साक्षात्कार में ख़ुलासा करतें हुए बताया था कि, ‘उस समय मेरे परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, तो उस समय मुझसे जो हुआ मैंने कर दिया. मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं होती.’ गौरतलब है कि, अनिल कपूर ने ‘अंदाज’ और ‘हीर रांझा’ जैसी फिल्मों में काम महज पैसे के लिए किया था. उन्होंने साक्षात्कार में इन फिल्मों का नामा भी लिया था.
बताया जाता है कि, अनिल कपूर ने ये फ़िल्में अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए की थी. क्योंकि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. साक्षात्कार में अनिल ने आगे बताया कि, ‘रूप की रानी और चोरों का राजा के बाद मेरा परिवार काफी परेशानियों में आ गया था. मेरे परिवार से उस वक्त जो सब हो सकता था हमने वो किया. मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है.’
अपने बुरे दौर के सालों बाद अनिल कपूर ने यह साक्षात्कार दिया था. उन्होंने साक्षात्कार में बताया था कि, ‘मैं और मेरा परिवार आज बेहद खुश है कि वो बुरा वक्त अब पीछे छूट गया है. अब हमारे सामने उस समय जैसी परिस्थतियां नहीं है. अगर आगे कभी भी मेरे परिवार के सामने ऐसी कोई परिस्थिति आई तो कुछ भी काम करने से पीछे हटूंगा.’
वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो अनिल कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट मौजूद हैं. उनकी आगामी फिल्म में ‘जुग जुग जियो’ शामिल है. जिसकी शूटिंग साल 2020 के अंत में शुरू हो गई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ अहम रोल में वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं.