Bollywood

 गंदा काम करते हुए होटल में पकड़ी गई थी ये एक्ट्रेस, पति ने भी दे दिया था तलाक

विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मकड़’ याद है? इस फिल्म में एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु (shweta basu prasad) ने डबल रोल किया था। तब वह चाइल्ड आर्टिस्ट थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वे साल 2000 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में भी नजर आ चुकी हैं। 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में पैदा हुई श्वेता अब 30 साल की हो गई हैं। वे टीवी और फिल्म दोनों जगह हाथ आजमा चुकी हैं।

2014 में श्वेता वेश्यावृत्ति के आरोप के चलते सुर्खियों में थी। तब हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक होटल से अरेस्ट किया था। उन पर आरोप लगा कि वे वेश्यावृत्ति में शामिल हैं। ऐसे में उन्हें सुधार गृह भेजा गया। इस दौरान उनका एक बयान बड़ा वायरल हुआ। इसमें कहा गया ‘मैंने अपने करियर में कुछ गलत निर्णय लिए हैं जिसके चलते में कंगाल हो गई। मुझे अपनी फैमिली का ख्याल रखना था, कुछ अच्छा काम भी करना था लेकिन सभी दरवाजे बंद हो गए। फिर कुछ लोगों ने मुझे जल्दी पैसा कमाने के लिए वेश्यावृति की सलाह दी। मेरे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं था इसलिए मैंने ये काम किया।

हालांकि जब श्वेता सुधार गृह से बाहर आई तो उन्होंने बोला कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था। किसी ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। इस बात को लेकर उन्होंने मीडिया से नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने बताया कि सुधार गृह में दो महीने तक मुझे अखबार पढ़ने या किसी वेबसाइट को देखने की अनुमति नहीं थी। इस बयान के बारे में मुझे बाहर आने पर पता चला।

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में श्वेता ने कई टीवी शोज किए। इसमें एकता कपूर का ‘ कहानी घर-घर की’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘श..श कोई है’ जैसे शोज़ शामिल हैं। इसके बाद टीवी शो चंद्र नंदिनी से उन्होंने छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी की थी। ये शो बहुत लोकप्रिय हुआ था।

फिल्म और टीवी के अलावा वे वेब सीरिज में भी काम करते दिखाई दी। वे गैंगस्टर्स और फ्लिप जैसी सीरीज में दिखाई दी। वहीं पिछले साल ओटीटी पर उनकी शुक्राणु, सीरियस मैन और कॉमेडी कपल जैसी फिल्में रिलीज हुई।

श्वेता ने साल 2018 में फिल्मकार रोहित मित्तल से शादी भी रचाई थी। हालांकि एक साल के अंदर ही ये शादी टूट गई और दोनों का 2019 में तलाक हो गया। अपने पति से अलग होने के बाद श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी साझा किया था।

Back to top button