Video : जब साईकिल चलाकर IIFA अवॉर्ड्स में पहुंची थी प्रियंका, रेखा की गोद में बैठकर किया था डांस
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की दुनिया में अपने नाम का परहम लहरा चुकी ख़ूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर समय दर्शकों का अमनोरंजन करती रहती है. फिल्मों के साथ ही वे और भी कई मौकों पर दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही है और वे सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.
ऐसा ही एक मौका आया था कुछ सालों पहले आयोजित हुई IIFA अवॉर्ड फंक्शन के दौरान. जब प्रियंका चोपड़ा बिंदास होकर झूमी थी और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीत लिया था. उनके उस दमदार परफॉर्मेंस का वीडियो एक बार फिर जोर-शोर से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उनके साथ दिग्गज़ अभिनेत्री रेखा भी देखने को मिल रही हैं.
ख़ास बात यह है कि, IIFA अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र के अवतार में पहुंची थी और उन्होंने अपनी अदाओ का ऐसा जलवा बिखेरा कि, बस हर कोई उन्हें ही देखता रह गया. उन्होंने अपने डांस से मंच पर ऐसी आग लगाई कि, लोगों ने उनके लिए जोरदार तालियां बजाई और पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया.
साइकिल पर प्रियंका ने ली एंट्री…
यूट्यूब पर यह वीडियो साल 2012 में अपलोड किया गया था. प्रियंका चोपड़ा इस वायरल वीडियो में साईकिल पर एंट्री लेती है और वे फिर रेखा के सामने नाचने लगती हैं. देखा जा सकता है कि, उन्होंने धर्मेंद्र स्टाइल की शर्ट पहनी है और वे साइकिल सीधे आकर रुकती है रेखा के सामने. कभी प्रियंका रेखा की गोद में बैठती है तो कभी वे उन्हें घूमते हुई नचाती हैं और खुद भी बहुत झूमकर डांस करती हैं. इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस मंच पर चली जाती हैं.
मंच पर जाने के बाद प्रियंका रेखा की खूब तारीफें करती हैं. प्रियंका रेखा की ख़ूबसूरती से लेकर उनकी अदाकारी तक की कायल हो जाती हैं. इसके बाद प्रियंका मंच पर दिग्गज़ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी को आमंत्रित करती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी भी रेखा की तारीफों के पुल बांधते हुए नज़र आते हैं.
रेखा को Outstanding Achievement अवॉर्ड से किया था सम्मानित…
2012 में आईफा अवॉर्ड का आयोजन सिंगापुर में किया गया था. इस दौरान दिग्गज़ अभिनेत्री रेखा को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट के ख़िताब से सम्मानित किया गया था. बता दें कि, रेखा ने अपने 40 साला से अधिक के फ़िल्मी करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं. वे अपने समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रही हैं. आज भी उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं.
रेखा न केवल अपने दौर की बल्कि आज भी वे हिंदी सिनेमा की बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने अपने दौर में सिलसिला, खूबसूरत, उमराव जान, खून भरी मांग, मुक्कदर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, दो अंजाने जैसी कई दमदार फिल्मों में काम किया हैं. रेखा ने अपने दौर के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया हैं. लेकिन उनकी जोड़ी दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ खूब जमी हैं. साल 1981 में सिलसिला में दोनों ने आख़िरी बार साथ काम किया था.
बता दें कि, फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन के प्रेम के चर्चे भी खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं. बताया जाता है कि, दोनों का कई साल तक अफेयर भी चला था. रेखा और अमिताभ का अफेयर आज भी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अफेयर में शामिल है. फ़िल्मी गलियारों में अक्सर दोनों कलाकारों की प्रेम कहानी पर बातचीत होती है.