Jokes- पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ?
Joke-1
एक आदमी वकील बन गया.
उसे पहला केस मिला.
मुजरिम- कोशिश करना उम्रकैद हो, फांसी ना हो
वकील- तुम चिंता मत करो, मैं हूं ना
पेशी के बाद कोर्ट के बाहर पत्रकार ने पूछा..
पत्रकार- क्या हुआ?
वकील- बहुत मुश्किल से उम्रकैद करवाई है…
जज तो रिहा कर रहा था
Joke-2
पुलिस वाला पार्क में बैठे एक जोड़े को देख रहा था.
पुलिस- क्यों भाई रात होने वाली है पार्क में
ऐसे क्यों बैठे हो?
लड़का- हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला- तो घर क्यों नहीं जाते, घर जा कर
बैठो-लेटो हमें क्या?
लड़का- अजी यहां आप नहीं मानते वहां इसका
पति और मेरी पत्नी कैसे मानेगी??!!
पुलिसवाला बेहोश…
Joke-3
Joke-4
मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को 6000 की
सहायता देने का ऐलान किया है.
इधर गांव में….
साली- जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं
जीजा- जूते वापस तो दे दो अब
साली- नहीं, मैं तो दो हजार लूंगी
जीजा का दोस्त- दो हजार का क्या करोगी,
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूं
Joke-5
लड़का लड़की से पूछता है..
लड़का- हर संडे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब Holiday!
Joke-6
पत्नी- सुनो जी, आज मैंने सपना देखा कि आपने मुझे
एक हीरे का हार दिया है, इसका क्या मतलब है?
पति- यह तुम्हे शाम को पता चल जाएगा
शाम को पति घर लौटा तो उसके हाथ में एक पैकेट था…
पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला, उसमें एक किताब थी
जिसका नाम था ‘सपनों का मतलब’!!!
Joke-7
पत्नी ने अपनी मां को फोन किया
पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं 3-4 महीनों के लिए घर आ रही हूं.
अब दिल थाम लो…
मां- झगड़ा उस कमबख्त ने किया तो सजा
भी उसे मिलनी चाहिए. तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों
के लिए आ रही हूं.
Joke-8
शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…
सास- कहां जा रही हो बहु?
दुल्हन- नहाने मांजी
सास- ध्यान रहे ज्यादा पानी बर्बाद मत करना
दुल्हन (गुस्से से)- क्यों मांजी, स्विमिंग पूल
बनवानी है क्या?
Joke-9
एक दिन संता अपनी पत्नी को मेला घुमाने ले गया.
मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला..
चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लीजिये,
ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी”
संता- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है..
ऊपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा.
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता ?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है…..
पति बेहोश