मज़ेदार जोक्स- पिता:- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है? बेटा:- खिड़की से!! पिता:- वो कैसे?
Joke-1
गर्लफ्रेंड – जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है।
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा – अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड – हां, अब बिल्कुल सही हो गया…
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए –
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर…!!!
Joke-2
एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था,
जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’!
यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…
फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –
‘पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’…!!!
Joke-3
Joke-4
पति – आज तो गर्मी सी लग रही है।
पत्नी – हां गर्मी होने लगी है…
पति – चलो छत पर ठंडी हवा खा के आते हैं…
पत्नी – आप जाओ, मैं प्लेट और चम्मच
लेकर आती हूं..!!!
Joke-5
पप्पू पुलिस स्टेशन जाकर बोला…
पप्पू – इंस्पेक्टर साहब मुझे फोन पर जान से मारने की
धमकी दी जा रही है।
इंस्पेक्टर – कौन दे रहा है..?
पप्पू – बिजली वाले…!! कहते हैं, बिल नहीं भरा
तो काट देंगे…!!
Joke-6
पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद
एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा –
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी..?
दोस्त ने कहा – नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं…
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है…!
Joke-7
सोनू (पिंटू से) – क्या हुआ, उदास क्यों हो?
पिंटू – मत पूछो यार… बहुत दिनों से
मेरी गर्लफ्रेंड कह रही थी कि सरप्राइज दूंगी..!
सोनू – फिर क्या हुआ?
पिंटू – मुझे क्या पता था कि वो मुझे ब्लॉक कर देगी…!!!
Joke-8
संता का पड़ोसी मर गया
वह उसके घर गया और
वहां खड़े संबंधियों से पूछने लगा, “बॉडी आ गयी क्या?”
उतने में बॉडी लेकर एंबुलेंस आ गई, संता खुश होकर जोर से बोला,
लो बताओ, अभी याद किया और बॉडी भी आ गई
कितनी लंबी उम्र है साले की
Joke-9
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…
पत्नी- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का
हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले
पिता:- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?
बेटा:- खिड़की से!!
पिता:- वो कैसे?
बेटा:- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी
जान, खिड़की से निकल जाओ…