राजेश खन्ना को पसंद नहीं आया अमिताभ का अनुशासन, कहा- यह क्लर्क वाला..
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 78 वर्ष की उम्र में भी अपने काम के प्रति गजब के समर्पित है. न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि वे देश-विदेश के करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं. बीते 5 दशक से अमिताभ बच्चन बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जो कि लद्दाख में -33 डिग्री में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की थी. अमिताभ बच्चन करियर के शुरुआती दिनों से ही कमा के प्रति समर्पण के साथ ही समय को लेकर भी बेहद अनुशासित रहे हैं और एक बार तो इसके चलते हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने उन्हें क्लर्क तक की संज्ञा दे दी थी.
T 3774 – … went to Ladakh and back .. minus 33 degrees .. even this could ot save me from the cold .. !! pic.twitter.com/I2BduanyYY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 5, 2021
अभिनेता अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन के खास अवसर पर रिलीज हुई वीरेंद्र कपूर की पुस्तक ‘एक्सीलेंस: द अमिताभ बच्चन वे’ में इस बात का उल्लेख है कि, ‘काका’ यानी कि राजेश खन्ना ने बिग बी के इस अनुशासन पर तंज कसते हुए कहा था कि यह क्लर्क वाला एटिट्यूड है.
बता दें कि, हमेशा से ही राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की तुलना होती रहती है. राजेश खन्ना ने सफलता का स्वाद बहुत जल्दी चख लिया था और वे अमिताभ से करीब तीन साल पहले ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुके थे. वहीं अमिताभ को सफलता के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा है. जब अमिताभ ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे, तब एक राजेश खन्ना एक बड़े स्टार बन चुके थे.
राजेश खन्ना को लेकर यह किस्सा बड़ा मशहूर है कि, वे फिल्म के सेट पर शूटिंग के लिए कभी भी समय पर नहीं पहुंचते थे, जबकि अमिताभ बच्चन समय को लेकर बेहद पाबंद थे. अमिताभ इसे लेकर काफी सराहना भी पाते थे. राजेश खन्ना ने इसे लेकर एक साक्षात्कार में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘वह मानते हैं कि क्लर्क ज्यादा पंक्चुअल हुआ करते हैं. वह क्लर्क नहीं हैं बल्कि आर्टिस्ट हैं.’
अमिताभ बच्चन ने उस समय राजेश खन्ना के उस बयान पर कोई प्रक्रिया नहीं दी थी. लेकिन आगे जाकर अमिताभ बच्चन ने लोकप्रियता और सफलता के मामले में राजेश खन्ना को भी पछाड़ दिया और आज भी पुरी दुनिया अमिताभ बच्चन की कायल है. अमिताभ ने जल्द ही राजेश खन्ना का स्टारडम हासिल कर लिया था.
बता दें कि, राजेश खन्ना के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में फिल्म ‘आख़िरी खत’ से हुई थी. वहीं अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम साल 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से रखे थे. राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं है. जुलाई 2012 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, जबकि अमिताभ बच्चन आज भी लोगों का फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों से खूब मनोरंजन कर रहे हैं.