मज़ेदार जोक्स- पत्नी – तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ? पति – हां, क्या करूं तुम
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पप्पू☺पुलिस स्टेशन आया…
और बोला: मुझे अर्रेस्ट ?कर लो…
मैंने अपनी ?पत्नी के सर
पर डंडा मारा है…?
पुलिस: क्या वो? मर गई…
पप्पू?: नहीं वो तो बच गई….
अब मेरी? खैर नहीं॥…
Joke-2
एक आदमी जब ससुराल से
बीवी लेकर चलने लगा,
तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये दिए । ?
लेकिन घर पहुँचते ही उसने
पत्नी से कहा : ?
तेरी माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी, मैं 150 रूपये के केले लेकर गया था, ?
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ?? ?
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़ कर बैठ गयी, ??
और बोली : तू मुझे लेने गया था, या
वहाँ केले बेचने गया था ???
Joke-3
Joke-4
एक बुढा बस में सीट पर अकेला बेठा था।
तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बेठ गयी!
कुछ देर बाद बुढ़िया बूढ़े से बोली – अंकल जी कहां जा रहे हो।
तो बुढा चुप बैठा रहा।?
बुढ़िया फिर बोली- अंकल जी कहा जा रहे हो????
अब बुढ़े से चुप नही रहा गया और बोला- बेटी तू बहुत सुन्दर है,
जवान है, तेरे खातिर लड़का देखने जा रहा हूँ।
Joke-5
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली
आज आप उदास क्यू है?
पती :- आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया,
रास्ते में कार ख़राब हो गयी,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..
वो भी तुम पी गयी !!
Joke-6
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती,
मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।
पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती।
हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता
पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?
पति- नहीं
पत्नी- क्यूँ?
पति- मैं “हनुमान चालीसा” पढ़ कर सोता हूँ।
Joke-7
लड़का: तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की: ओह जानू।
लड़का: तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की: सच में?
लड़का: हां।
लड़की: और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का: मज़ाक।
Joke-8
पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी…!
पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली…!!!
Joke-9
संता का पड़ोसी मर गया
वह उसके घर गया और
वहां खड़े संबंधियों से पूछने लगा, “बॉडी आ गयी क्या?”
उतने में बॉडी लेकर एंबुलेंस आ गई, संता खुश होकर जोर से बोला,
लो बताओ, अभी याद किया और बॉडी भी आ गई
कितनी लंबी उम्र है साले की
पत्नी – तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे…?
पति – हां, क्या करूं… तुम तो जानती हो कि
आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं..!!