बिपाशा ऐसे बनी थी करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी, पहले 10 साल तक जॉन अब्राहम से चला अफेयर
हिंदी सिनेमा की बोल्ड और हॉट अदाकाराओं में शुमार बिपाशा बासु आज 42 वर्ष की हो गई है. बिपाशा बासु का जन्म 7 जनवरी 1979 को नई दिल्ली में हुआ था. बिपाशा बासु अक्सर अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. वहीं निज़ी ज़िंदगी के चलते भी एक्ट्रेस सुर्खियां बटोरती है. आइए आज बिपाशा के जन्मदिन के विशेष अवसर पर उनकी प्रेम कहानी और ग्रोवर सिंह ग्रोवर से उनकी शादी कैसे हुई, इस बारे में जानते हैं…
बता दें कि, बिपाशा बासु ने साल 2016 में खुद से उम्र में करीब 4 साल छोटे अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से विवाह कर लिया था. हालांकि इससे पहले बिपाशा ने अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ अफेयर के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थी. जॉन अब्राहम और बिपाशा लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे और जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा करण सिंह ग्रोवर के प्यार में पड़ गई थी.
बताया जाता है कि, बिपाशा और जॉन का रिलेशन दस साल तक चला था. जानकारी के मुताबिक़, बिपाशा जॉन से शादी कर सेटल होना चाहती थी, लेकिन जॉन उस समय शादी के मूड में नहीं थे और न ही वे शादी के लिए पूर्णतः तैयार थे. ऐसे में दोनों की राहें अलग हो गई. आगे जाकर बिपाशा जब करण के प्यार में पड़ी तो वे करण से जल्द से जल्द शादी कर सेटल होना चाहती थी. लेकिन उनके लिए शादी कोई आसान नहीं थी. क्योंकि करण बिपाशा से पहले दो शादी कर चुके थे और उनकी दोनों ही शादियां कामयाब नहीं हो सकी.
दो तलाक होने के बाद करण सिंह ग्रोवर भी एक बार फिर नए सफ़र की शुरुआत के लिए तैयार थे. दोनों कलाकारों की मुलाक़ात एक फिल्म के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ही करण एवं बिपाशा मिलते रहे. एक साक्षात्कार में बिपाशा ने करण के साथ रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि, ‘हमारे रिश्ते की अहम बुनियाद दोस्ती है. इसमें निस्वार्थ और प्यार है.’
बता दें कि, करण सिंह ने बिपाशा को कुछ सालों पहले नए साल के अवसर पर प्रपोज किया था. 31 दिसंबर की रात को जश्न मनाया जा रहा था और उसी समय करण ने अपने प्रेम का इजहार बिपाशा के सामने कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि, “ठीक है, मैं शादी में विश्वास करती थी, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह शादी करूंगी. इसलिए जब उन्होंने प्रस्ताव किया, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी … ’तुम मुझे क्या बता रहे हो?”
बिपाशा के ऐसा कहने पर करण ने बताया था कि, ‘मैं इस कहानी को पूरा करना चाहता था. हम कोह समुई में थे, यह 31 दिसंबर था और आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा था. मैं अपने साथ रिंग ले आया था. मुझे कई लोगों ने कहा भी कि यही सही समय है. इसलिए जब वह आतिशबाजी की वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, मैंने मौका निकालकर और उसे प्रपोज कर दिया.’
बताया जाता है कि, एक्ट्रेस बिपाशा बासु की माँ उनके करण के साथ रिश्ते को लेकर खुश नहीं थी. क्योंकि करण दो बार तलाक ले चुके थे और ऐसे में वे अपनी बेटी का हाथ करण के हाथों में नहीं देखना चाहती थी. जबकि उस समय मीडिया में भी खबरें विपरीत ही चल रही थी. बिपाशा कहती है कि, “यह मुझे परेशान नहीं करता था और हमने इसके बारे में बात की थी. मेरा मानना है कि हर किसी की अपनी जिंदगी होती है और किसी के लिए भी यह कहना बहुत आसान होता है, ओह …यह उनकी तीसरी शादी है, नहीं चलेगा…तलाक हो जाएगा.’
बिपाशा बासु बताती है कि, मुझे कभी भी करण के अलावा दूसरे किसी आदमी से अधिक प्यार और सम्मान नहीं मिला. मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूँ. बता दें कि, करण और बिपाशा ने साल 2016 में शादी कर ली थी.