Interesting

Funny Video: बिना मास्क घूम रहे थे लोग, पुलिसवाले ने एक को पीटा, बाकियों ने फटाफट चढ़ा लिए मास्क

देश में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि 2020 को अलविदा कहने के साथ साथ लोगों ने अपने मास्क को भी गुड बाय बोल दिया है। आप अपने आसपास ही नजर दौड़ा कर देख लो। बहुत से लोग आपको बिना मास्क पहने घूमते दिखाई देंगे। इन सबकी जेब में मास्क जरूर होता है लेकिन इसे पहकर कोई नहीं घूमता है। सभी ने कोरोना को हल्के में ले रखा है। ऐसे में एक बंदे ने नकली पुलिसवाला बन सबको बहुत सही सबक सिखाया है।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार प्रैंक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदा नकली पुलिसवाला बन जाता है और फिर पब्लिक में बिना मास्क के खड़े एक बंदे को दो चमाट लगाकर पूछता है कि तुम्हारा मास्क कहां है? उस बंदे को पीटता हुआ देख आसपास खड़े लोग डर के मारे खुद ही मास्क पहन लेते हैं। असल में बंदा पुलिसवाला बन जिस लड़के को मारता है वह भी उसी की टीम का होता है। बस लोगों को मास्क पहनाने के लिए वह प्रैंक करते हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर @ColTekpal नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखते हैं ‘भारत में हम इसे ‘एन्फोर्स्मन्ट ऑफ डिसप्लिन’ (सख्ती से नियम का पालन करवाना) कहते हैं।’ यह वीडियो ट्विटर पर लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि देश में अनुशासन बनाने का यही तरीका है। इस वीडियो को अभी तक पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर किसी के बड़े ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। अधिकतर लोग इसी बात से सहमत नजर आए कि बिना सख्ती के भारत में लोगों से अनुशासन का पालन करवाना बड़ा मुश्किल काम है।

याद है न क्लास में एक बच्चे को डांट पड़ती थी तो बाकी सभी बच्चे कैसे सरीफ़ बन पढ़ने लगते थे।

घर की बहूएं भी इस तरीके से वाकिफ होंगी। जब भी सास को बहू को कोई ताना मारना हो तो बेटी को बोलती है।

लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

बताते चलें कि बीते रविवार ही ड्रग कंट्रोलर जनर ऑफ इंडिया (DCGI) ने दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) को कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

Back to top button