दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच क्या रिश्ता है? अनिल कपूर ने नेशनल टीवी पर खोला राज़
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। इन दोनों कलाकारों को कई मौके पर एक साथ देखा गया है। फैंस को भी दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिसियल नहीं किया है। उनसे जब भी इस बारे में पूछा जाए तो यही जवाब मिलता है कि हम अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने गलती से दोनों के रिश्ते को लेकर एक हिंट दे दी।
दरअसल अनिल कपूर हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर आए हुए थे। यहां बातों ही बातों में उनके मुंह से गलती से दिशा और टाइगर को लेकर कुछ ऐसी बातें निकल गई जिससे फैंस ने दोनों के रिश्ते का अंदाजा लगा लिया। कपिल ने अनिल कपूर से शो में पूछा कि ‘वह कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री है जिसके किचन में जाकर आप उनकी खाने की रेसिपी चुराना चाहेंगे?’
इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल कपूर ने कहा ‘टाइगर श्रॉफ’। इसके बाद वे कहने लगे ‘उसकी वो दिशा पाटनी के साथ जब मैं काम कर रहा था तब मैंने सोचा कि टाइगर के साथ वर्क करने का अवसर नहीं मिला पर दिशा के साथ काम कर चुका हूं।’ अब अनिल इसके पहले कुछ और कहते उन्हें अपनी गलती का अंदाज हुआ और वे इस बात को कवर करते हुए कहने लगे ‘टाइगर और दिशा अच्छे दोस्त हैं। इसलिए मैंने दिशा की डाइट ले ली।’
अनिल कपूर ने ‘उसकी वो दिशा’ वाली बात बाद में भले कवर कर ली लेकिन फैंस ने इसे बात को पकड़ लिया और अंदाजा लगाने लगे कि जरूर दोनों के बीच कोई रिश्ता है। वैसे कपिल के शो पर अनिल ने और भी कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। मसलन जब कपिल ने उनसे पूछा कि आप किस सितारें की वार्डरोब चुराना चाहेंगे? तो इस पर वे बोले ‘यदि मौका मिला तो मैं अमिताभ बच्चन के सभी कपड़े चुरा लूँगा। वे भारत के महान कलाकार हैं। पता नहीं उनके पास कितने सारे कपड़े होंगे।’
View this post on Instagram
दिशा और टाइगर की के रिश्ते की और बात करें तो दोनों को कुछ समय पहले एकसाथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों की साथ में एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जो मालदीव की बताई गई। कहा जा रहा है कि दोनों वहां एक साथ वैकैशन मनाने गए थे। वहीं कुछ समय पहले ही दोनों ‘पेप्सी’ के एक विज्ञापन में भी दिखे थे।
View this post on Instagram
वैसे आपको दिशा टाइगर की जोड़ी कैसी लगती है?