मजेदार जोक्स: मालिक ने नौकर से कहा- मच्छर मार दो, बहुत हो गए हैं, नौकर आलस में पड़ा रहा..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
मां – किससे बात कर रहा है,
इतनी रात को?
बेटा – कियारा की मां से…
मां – अब ये कियारा कौन है?
बेटा – तुम्हारी होने वाली पोती…!!!
फिर मां ने रात में ही उतारा बेटे के इश्क का भूत…
Joke-2
Joke-3
NASA ने पप्पू और फेकू को चांद पर भेजा..
रॉकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया..
उनसे कारण पूछा गया तो बोले: आज अमावस है, चांद तो होगा ही नहीं…
Joke-4
पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का..!!!
Joke-5
Joke-6
पिता – मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो!
बेटा – ऐसा क्यों?
पिता – ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए…!!!
Joke-7
एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था।
पीछे से एक महिला आई और धीरे से कंधा दबाते हुए बोली, आइए चलते हैं।
शख्स पसीने-पसीने हो गया और बोला-
मैं शादीशुदा हूं और यहां पार्लर में मेरी बीवी भी साथ है।
महिला- अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूं।
Joke-8
Joke-9
एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर
दिया- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।
एक पहलवान ने शराबी का गला
पकड़कर कहा – अपने शब्द वापस ले वरना…
शराबी – ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने
नहीं हैं…!!!
Joke-10
पति (फोन पर) – तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी- थैक्स।
पति – तुम बिलकुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी – थैक्यू सो मच। और बताओ क्या कर रहे हो?
पति – ऑफिस में कोई काम नहीं था,
तो सोचा तुमसे थोड़ा मजाक ही कर लूं।
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..