मज़ेदार जोक्स- पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है। सासूजी: कितनी बार कहा की अब वो
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
लड़की- जानू आज लड़के वाले मुझे देखने आए थे.
लड़का- अच्छा क्या हुआ फिर?
लड़की- जैसे ही मैंने लड़के वालों को देखा मैं तो उल्टे पांव भाग आई
लड़का- उल्टे पांव मत भागा कर, नहीं तो लड़के
वाले समझ जाएंगे कि तू चुड़ैल है
Joke-2
किसी ने बड़े प्यार से शादिशुदा आदमी से पूछा~
रात को ऑनलाइन कब आते हो….?
दर्द की दीवारें हिल गयी
जब उसनें कहा-
‘” बर्तन धोने के बाद”
Joke-3
एक लड़की का मोबाइल टॉयलेट में गिर गया.
टॉयलेट से जिन्न प्रकट हुआ, जिन्न ने लड़की को गोल्ड का मोबाइल दिया
और कहा ये लो तुम्हारा फोन..!
लड़की ने कुल्हाड़ी वाली कहानी सुन रखी थी.
इसलिए उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए
कहा, “ये सोने का मोबाइल मेरा नही है”
जिन्न बोला, “अब रुलाएगी क्या? धो के देख तेरा ही है”
Joke-4
पति ने मरते समय अपनी पत्नी से कहा.
मेरे मरने के बाद तुम कल्लू से शादी कर लेना.
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा- कल्लू से, लेकिन
वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन है
पति ने कहा- हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं
Joke-5
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…
Joke-6
बेटा पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया
पिता- कौन है ये लड़की?
बेटा- ये मेरी गर्लफ्रेंड है
पिता- ok
दूसरे दिन लड़का किसी दूसरी लड़की के साथ आया
पिता (गुस्से में)- कौन है ये लड़की?
बेटा- रिश्ता वही, आइटम नई
Joke-7
Joke-8
लड़की – क्या कर रहे हो..?
लड़का – मच्छर मार रहा हूं..!
लड़की – कितने मारे..?
लड़की – पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल..!
लड़की – कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन..?
लड़का – तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास…!!!
Joke-9
रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…
रामू- उठ बे
बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है.
रामू बेहोश
पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा की अब वो तुम्हारे घर नहीं आयेगी,
फिर रोज फ़ोन क्यों करते हो?
जमाई: सुन कर अच्छा लगता है इसलिए।