मजेदार जोक्स: बीवी कल जो भिखारी आया था, वो बहुत चालाक था पति –क्यों ,क्या हुआ.? बीवी –कल मैंने
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला..
डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई- हाय..हाय..!
सासू मां को क्या हो गया, सुबह तो अच्छी खासी थी..!!
Joke-2
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी..
पुजारी – क्या हुआ बेटी..?
औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी – ओहो.. बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी..?
औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!
पुजारी बेहोश..
Joke-3
पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए) – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे।
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम से धनिया ले आए।
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए!
बेटा – पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं।
पिता – क्यों..?
बेटा – क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है..!!
Joke-4
Joke-5
पति (करवा चौथ की रात पत्नी से)- पूरा साल लड़ती रहती हो..
जब मैं इतना ही खराब हूं, तो भगवान से अगले जन्म के लिए
क्यों मांग रही हो..?
पत्नी (तुनक कर) – अच्छा बड़े सयाने हो..
इतना सुधारने के बाद किसी और को दे दूं..!!
Joke-6
लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो…
और कुछ गलत काम ना करता हो।।
पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का,
अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा।।
Joke-7
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी…
पुजारी – क्या हुआ बेटी…?
औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी – ओहो… बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी…?
औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!
पुजारी बेहोश…
Joke-8
एक दोस्त दूसरे दोस्त से…
तेरी जिंदगी में कभी गम ना हो,
तेरी आंखें कभी नम ना हो,
मेरी दुआ है मिले तुझे ऐसी दुल्हन
जिसका वजन 200 किलो से कम ना हो…!!!
Joke-9
लड़का: तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की: लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का: वह कैसे?
लड़की: जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
बीवी – कल जो भिखारी आया था, वो बहुत चालाक था…
पति – क्यों , क्या हुआ..?
बीवी – कल मैंने उसे खाना खिलाया।
और आज वह मुझे किताब दे गया “खाना बनाना सीखें”