Bollywood

पहली फिल्म के लिए सलमान को मिले थे महज इतने हजार रुपये, सेट पर खा जाते थे 30 रोटियां

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की गिनती आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हिट एक्टर के साथ ही सबसे फिट एक्टर में भी होती है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान काफी दुबले-पतले हुआ करते थे. सलमान खान करियर की शुरुआत के दौरान काफी दुबले-पतले थे. हालांकि समय के साथ उनका लुक बदलता गया. आज 55 साल की उम्र में भी उन्होने खुद को काफी फिट बनाए रखा है.

सलमान खान को आज देश-दुनिया में पहचाना जाता है. सलमान खान बीते 32 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. सलमान से जुड़े कई किस्से भी फ़िल्मी गलियारों में काफी मशहूर है. ऐसा ही एक किस्सा है कि, वे अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की शूटिंग के दौरान सेट पर 30 रोटियां तक खा जाते थे. लेकिन वे ऐसा क्यों करते थे. आइए जानते हैं…

सलमान खान ने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के रूप में साल 1989 में कदम रखे थे. इससे पहले उन्होंने साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. जिसमे अहम रोल में दिग्गज़ अभिनेत्री रेखा ने काम किया था. सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री नजर आई थी. भाग्यश्री की भी यह पहली हिंदी फिल्म थी.

‘मैंने प्यार किया’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या द्वारा किया गया था. सलमान ने एक बार अपने एक साक्षात्कार में इस फिल्म से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए बताया था कि, मैं करियर के शुरुआती दिनों में दुबला-पतला था और मैं अपना वजन बढ़ाना चाहता था. सलमान ने बताया कि, मुझे जो कुछ भी शूटिंग के दौरान मिलता था मैं खा लिया करता था. सेट पर मैं 30 रोटियां और बहुत सारे केले खा जाया करता था. सलमान के मुताबिक़, वे दुबले-पतले शरीर से परेशान थे.

सिर्फ 2 करोड़ में बनी, 28 करोड़ कमा लिए…

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में यह फिल्म 2 करोड़ रु की लागत में बनी थी. सलमान खान को अपनी पहली फिल्म के लिए 31 हजार रु फीस दी गई थी. 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 28 करोड़ रु बटोर लिए थे. फिल्म में सलमना खान और एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ ही अभिनेता आलोकनाथ भी अहम रोल में थे. वही फिल्म के निर्माता ताराचंद बड़जात्या थे.

 

इस कारण भाग्यश्री-सलमान ने शीशे पर किया किस…

भाग्यश्री की यह पहली फिल्म थी और इसके चलते उन्हें परिवार से काफी चीजें समझाई गई थी. उनके परिवार ने कह दिया था कि, वे किसिंग सीन न करें. हालांकि स्क्रिप्ट में किसिंग सीन की मांग थी. ऐसे में किसिंग सीन तो पूरा हुआ हालांकि इसमें एक तकनीक का इस्तेमाल किया था. दरअसल, इस किसिंग सीन के लिए शीशे की दीवार का उपयोग हुआ था और यह आइडिया काम भी कर गया.

मैंने प्यार किया के दौरान ही भाग्यश्री ने कर ली शादी…

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के दौरान ही हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. उनके परिवार वाले इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थे, हालांकि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर यह बड़ा कदम उठाया था. भाग्यश्री और हिमालय की शादी मंदिर में हुई थी. जिसमे सलमान और फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या भी शामिल रहे थे. आज भाग्यश्री 51 साल की हो चुकी है और वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. उनका एक बेटा अभिमन्यु और एक बेटी अवंतिका दासानी है.

वहीं अभिनेता सलमान खान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपने फैंस का बिग बॉस के 14वें सीजन से मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो अगले साल ईद पर उनकी फिल्म ‘राधे’ रिलीज होगी. जबकि कुछ दिनों पहले सलमान ने फिल्म अंतिम की शूटिंग भी शुरू की है.

Back to top button