Bollywood

मौत से 15 दिन पहले बदल गया था राजेश खन्ना का व्यवहार, कहा था- अब नहीं बचूंगा

दिग्गज़ अभिनेता राजेश खन्ना को दुनिया छोड़े आठ साल से अधिक समय हो गया हैं, लेकिन आज भी उन्हें इंडस्ट्री में बहुत सम्मान दिया जाता हैं. उनके तमाम चाहने वाली भी उन्हें याद करते हैं. खुले दिल वाले राजेश खन्ना ‘काका’ नाम से मशहूर थे और उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता था. राजेश खन्ना आज भी किस्से, वाकयों, फिल्मों और अपनी दमदार अदाकारी के चलते फैंस के दिलों में ज़िंदा हैं.

29 दिसंबर को राजेश खन्ना का जन्मदिन होता हैं. वे आज ज़िंदा होते तो बीते कल उनका जन्मदिन मनाया जाता. लेकिन जुलाई 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था. राजेश खन्ना के अंतिम दिन काफी पीड़ादायी रहे हैं. सिगरेट और शराब की लत ने राजेश खन्ना का स्टारडम ख़त्म करने के साथ ही उन्हें फर्श से अर्श पर ला दिया था. उनकर आख़िरी दिन तकलीफों के साथ ही तनहाई में भी गुजरे हैं.

राजेश खन्ना की 78वीं जयंती के अवसर पर कल उनके अच्छे दोस्त भूपेश रासीन उनके बंगले के बाहर गए और उनको याद किया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, राजएह खन्ना को मौत से कुछ दिनों पहले ही यह अंदाजा हो गया था कि, वे इस दुनिया में अब ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे.

राजेश के दोस्त भूपेश ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘जब उन्हें कैंसर का पता भी नहीं चला था तो मैंने उन्हें सिगरेट और शराब से दूर करने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहा.’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, मुमताज राजेश खन्ना की फेवरिट हिरोइन थीं और राजेश के निधन के पहले वह उनसे मिलने के लिए भी आई थीं. तब राजेश खन्ना काफी भावुक हो गए थे.

मुमताज के लिए तोड़ी थी राजेश खन्ना ने चुप्पी…

बातचीत में राजेश खन्ना के दोस्त भूपेश रासीन ने कहा कि, मौत के कुछ महीनों पहले ही राजेश खन्ना ने लोगों से बातचीत बंद कर दी थी. लोगों के उनसे मिलने आने पर वे उनसे बात नहीं करते थे. वे चुपचाप ही रहते थे. भूपेश ने बताया कि, लेकिन जब मशहूर एक्ट्रेस मुमताज आई थी तो राजेश खन्ना ने उनसे बात की थी. इस दौरान मुमताज से राजेश खन्ना ने कहा कि, तुम्हें ‘शोले’ में बसंती का रोल करना चाहिए था. भूपेश ने यह भी कहा कि, राजेश खन्ना अपने घर पर ही अंतिम सांस लेना चाहते थे, उनकी इच्छा थी कि वे अस्पताल में दम नहीं तोड़ना चाहते थे.

बता दें कि, राजेश खन्ना ने साल 1966 में ‘आख़िरी खत’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 1969 में आई फिल्म ‘आराधना’ से बड़ी पहचाना मिली थी. राजेश खन्ना ने अपने सिने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं. उनके नाम एक साथ लगातार 15 हिट फ़िल्में देने का अटूट रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

Back to top button