अब घर बुला सकते हैं बिना कपड़ों वाली नौकरानी, फूल मेकअप में बन ठन के आएगी, जाने क्या है फीस
कोरोना महाकाल की वजह से कई लोगों का धंधा पानी ठप्प हुआ है। खासकर जो लोग बिजनेस करते हैं उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं इस साल महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए ज्यादा स्टार्टअप भी नहीं खुले हैं। एक अच्छा बिजनेसमैन वह होता है जो विषम परिस्थितियों में भी ग्राहकों से पैसा निकलवा ले। अब इंग्लैंड के प्लाईमाउथ की इस कंपनी को ही ले लीजिए।
कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपनी मेड सर्विस यानि काम वाली को घर पर बुलाना बंद कर दिया था। इससे न सिर्फ मेड का नुकसान हुआ बल्कि ऐसी सर्विस देने वाली कंपनियों को भी बहुत घाटा उठाना पड़ा। ऐसे में निक्की बेल्टन और लियन वूलमैन ने ‘द नेकेड क्लीनिंग फर्म’ स्टार्ट कर तहल्का मचा दिया।
दरअसल यह फार्म लोगों के घर बिना कपड़ों के काम करने के लिए मेड भेजते हैं। पहले इस मेड सर्विस को कोरोना काल में कोई पूछ भी नहीं रहा था। लेकिन अब इस नए आइडिया के बाद इस कंपनी के पास मेड सर्विस लेने वालों की लंबी वेटिंग चल रही है। उनके इस नए ऑफर के बाद डूबती हुई कंपनी फिर से खड़ी हो गई। अब वह बहुत मुनाफा कमा रही है।
यह कंपनी आपके घर रजिस्टर्ड नौकरानियां बिना कपड़ों के काम करने भेजती है। इन नौकरानियों का फूल मेकअप भी होता है। ये बड़ी सज धज के क्लाइंट के घर जाती है और बिना कपड़ों के घंटे के हिसाब से काम करती है। जैसे 6 हजार 7 सौ रुपए लेकर वह आपके घर के कपड़े धो देती है। वहीं बाथरूम साफ़ करववाने के साढ़े आठ हजार रूपये देने पड़ते हैं। यदि ये काम करने में समय ज्यादा लगे तो फीस घंटों के हिसाब से बढ़ती जाती है।
इस तरह के अनोखे ऑफर के बाद कंपनी की मार्केट में डिमांड बढ़ गई है। जहां एक तरफ बहुत से क्लाइंट को ये सर्विस पसंद आ रही है तो वहीं दूसरी ओर कई लोग कंपनी के इस ऑफर की बुराई भी कर रहे हैं। हालांकि कंपनी को इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता है। वह अपने काम को 2021 में और भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
फिलहाल कंपनी अपनी सर्विस यूके में ही दे रही है। लेकिन भविष्य में वे इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और दुबई जैसे देशों में भी शुरू कर देंगे।
वैसे आप लोगों का कंपनी के इस नए आइडिया के बारे में क्या कहना है? यदि भारत में ऐसी सर्विस मिलने लगे तो क्या आप अपने घर बिना कपड़ों वाली नौकरानी बुलाएंगे? अपने जवाब कमेंट में जरूर दें।