Jokes

मजेदार जोक्स: एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था। पत्नी- ये वाला स्टील..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद,

एक ही बात का अफ़सोस होता है…

कि काश कुछ ओर दिन रुक जाता

तो अच्छा मॉडल मिल जाता !

Joke-2

Joke-3

पति-तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।

पत्‍‌नी-आप भी न रुला के ही मानोगे

चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस. आपकी तेरहवीं पर पहनूंगी।

Joke-4

पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो गया

है, आपने प्यार नहीं किया.

टप्पू- तुम्हारी बहन की शादी जो है

पत्नी- तो क्या हुआ?

टप्पू- मैं उसको प्रैक्टिस करा रहा हूं!

Joke-5

पति और पत्नी दुकान से निकले तभी एक

फ़कीर ने कहा- ऐ हुस्न की मल्लिका अंधे को 5 रुपये दे दे..

पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला- दे दे, वाकई अंधा है!

Joke-6

Joke-7

राजू और पप्पू दो भाई थे.

दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और परीक्षा देने गए.

शिक्षक- राजू और पप्पू तुम दोनों भाई हो न! फिर तुम लोगों

ने अपने पिता का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?

पप्पू- सर! फिर आप बोलोगे हम दोनों ने नक़ल की है

Joke-8

एक लड़की क्लास में बार-बार अपनी नाक पोंछ रही थी.

टीचर- क्या हुआ?

लड़की- जुकाम हुआ है

टीचर- शाम को जाकर थोड़ी ब्रांडी पी लेना

लड़की(गुस्से में)- उससे चली जाएगी?

टीचर- उसके चक्कर में राजे रजवाड़े चले गए

तेरी खांसी क्या चीज़ है!

Joke-9

Joke-10

सोनाक्षी सिन्हा ने

संता का दरवाजा खटखटाया..

क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?

संता- चल भाग मोटी…

फिर कल पूछेगी क्या आपके

शैंपू में चाटमसाला है!!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button