Jokes

मज़ेदार जोक्स- पति ने शौक-शौक में व्रत रख लिया. उसने अपने बीवी से कहा – देखना सूरज डूबा क्या…?

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –

सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!

Joke-2

एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पर खड़ी थी।
पप्पू (लड़की से) – कहां जाना है मैडम आपको…?

लड़की – भैया, गांधी नगर कौन सी बस जाती है…?
पप्पू – 22 नंबर की बस…

फिर पप्पू वहां से चला गया और एक घंटे बाद फिर आया।
पप्पू – अरे मैडम, आप अभी तक गईं नहीं?

लड़की – अरे 19 बसें जा चुकी हैं, और दो चली जाएं…
फिर आएगी 22 नंबर की बस…!

Joke-3

Joke-4

पिता – अगर तू इस बार भी फेल हो गया,
तो मुझे पापा मत बोलना…

रिजल्ट के बाद
पापा – रिजल्ट कैसा रहा…?

बेटा – चुप बैठ मदन लाल,
तूने पापा होने का हक खो दिया है…!!!

Joke-5

पति – तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में दो विकल्प होंगे,
लेकिन यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है…?

पत्नी – विकल्प अभी भी दो ही हैं…
पति – वो कैसे…

पत्नी – खाना है तो खाओ…
नहीं तो रहने दो!!!

Joke-6

मोहित – मैं स्कूल नहीं जाऊंगा।
मां – क्यों बेटा? क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता…?

मोहित – नहीं मां, ये बात नहीं है…
मां – फिर क्या बात है…?

मोहित – मास्टर जी को तो कुछ आता जाता है नहीं,
हर सवाल का जवाब मुझसे पूछते हैं…!!!

Joke-7

सोमू एक दर्जी के पास गया…
सोमू – पैंट की सिलाई कितनी है…?

दर्जी – 200 रुपये…
सोमू – और निक्कर की…?

दर्जी – 50 रुपये…
सोमू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना!!!

Joke-8

पप्पू उदास बैठा था…
गप्पू – क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?

पप्पू – क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से
हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…

मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!!!

Joke-9

डॉक्टर पप्पू से – तुम्हें तो बहुत कमजोरी है!
फल खाया करो, छिलके सहित…

पप्पू – ठीक है डॉक्टर साहब…
एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया…

डॉक्टर – क्या हुआ भाई, क्यों रो रहे हो…?
पप्पू – पेट में दर्द है बहुत तेज…

डॉक्टर – क्या खाया था…?
पप्पू – जी नारियल खाया था, छिलके सहित…!

पति ने शौक-शौक में व्रत रख लिया…
उसने अपने बीवी से कहा – देखना सूरज डूबा क्या…?

बीवी – नहीं…
कुछ देर बाद पति ने दोबारा कहा – देखो डूबा कि नहीं…?

बीवी –  नहीं, अभी नहीं डूबा…
पति (झल्लाकर) – लगता है मुझे साथ लेके ही डूबेगा…!!!

Back to top button