Bollywood

जब सनी देओल चप्पल निकालकर करने वाले थे कुटाई, सलमान खान ने बताया मजेदार किस्सा

90 के दौर में सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हुआ करते थे. उन्होंने उस दौर में ज़िद्दी, घातक, बॉर्डर और ग़दर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. आज सनी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी वह सादा जीवन जीने में यकीन रखते हैं.

पर्दे पर एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाने वाले सनी रियल लाइफ में बहुत शांत हैं. पर क्या आप जानते हैं एक बार सनी देओल को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने मारने के लिए चप्पल निकाल ली थी. इस किस्से के बारे में खुद सलमान खान ने बताया था.

दरअसल, एक बार सनी देओल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे, जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं. ऐसे में सलमान ने सनी के सामने उनका ही एक मजेदार किस्सा सुनाया था. यह किस्सा सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ से पहले का है. यह फिल्म साल 1983 में रिलीज़ हुई थी.

सलमान ने बताया था कि सनी किसी पेट्रोल पंप पर थे, जब उन्हें अचानक 7-8 लड़कों ने घेर लिया था और उन्हें छेड़ने लगे थे. सनी देओल ने पहले तो उन लड़कों को मना किया, लेकिन जब वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तो उन्होंने गुस्से में उन लड़कों को मारने के लिए अपनी चप्पल निकाल ली थी. सनी का यह रूप देख लड़के वहां से भाग गए थे.

फिल्म ‘बेताब’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल अब तक कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि, अब उनकी स्टारडम कहीं गुम सी गयी है. सनी देओल ने साल 2011 में अपनी आखिरी हिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ दी थी.

हालांकि, साल 2018 में सनी देओल ‘भैयाजी सुपरहिट’ में दिखाई दिए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्मों में सफल पारी खेलने के बाद अब सनी देओल राजनीति में अपने हाथ आजमा रहे हैं. वे पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं.

ये भी पढ़ें Photos: सनी लियोनी से लेकर पूनम पांडे तक, क्रिसमस पर हॉट ‘सेंटा’ के गेटअप में दिखी ये हसीनाएं

Back to top button