Breaking news

विवाद होने पर रिक्शा वाले ने लड़की को दी धमकी, कहा-अब तुमसे ही करूंगा शादी

गुजरात में एक बुजुर्ग ने रिक्शा चालक के साथ विवाद होने के बाद उसकी शिकायत पु्लिस थाने में करा दी। जिसके बाद रिक्शा चालक ने खूब हंगामा किया और शिकायतकर्ता की बेटी से शादी करने की धमकी दी। ये मामला फतेहवाड़ी इलाके का बताया जा रहा है। खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर के फतेहवाड़ी इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक रिक्शा चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं जब रिक्शा चालक को ये बात पता चली तो उसने बुजुर्ग के घर जाकर खूब हंगामा किया और उसकी बेटी से बदतमीजी की।

पुलिस के अनुसार रिक्शा चालक ने कथित रूप से विधवा महिला के घर के बाहर उसके साथ बदतमीजी की और कहा कि वो उससे शादी करेगा। लड़की अपने बुजुर्ग पिता और मां के साथ रहती है। दरअसल लड़की का निकाह साल 2013 में हुआ था। लेकिन निकाह के कुछ समय बाद उसके पति की मौत हो गई। तब से लड़की अपने माता-पिता के घर में रह रही हैं। लड़की का एक 6 साल का बेटा भी है और परिवार में भाई और बहन भी हैं।

लड़की के बुजुर्ग माता-पिता को जब भी कहीं जाना होता था। तो वो रिक्शे वाले को फोन करके अपने घर बुला लेते थे। रिक्शा वाले की इनसे अच्छी खासी पहचान हो रखी थी और वो घर के हर सदस्य के बारे में जानता था। वहीं कुछ दिन पहले लड़की के बुजुर्ग पिता ने रिक्शे वाले को फोन कर अपने घर बुलाया था। लेकिन लड़की की मां की तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण बुजुर्ग ने रिक्शा चालक को घर के बाहर से वापस लौटा दिया। घर से वापस लौटाए जाने पर रिक्शा चालक समीर शेख को गुस्सा आ गया और उसने बुजुर्ग के साथ लड़ाई करना शुरू कर दी।

समीर शेख से लड़ाई होने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी और समीर शेख के खिलाफ वेजलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करवाते हुए बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर की शाम को पत्नी को सरखेज दरगाह जाना था। इसलिए उन्होंने समीर शेख को फोन करके बुलाया। लेकिन पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने समीर को फोन करके आने से माना कर दिया। लेकिन समीर फिर भी घर आया गया और झगड़ा करने लगा।

पुलिस में शिकायत दर्ज होने के अगले दिन समीर फिर से इनके घर पहुंच गया और लड़ाई करने लगा। 28 दिसंबर की दोपहर लड़की अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। समीर शेख ने घर आकर चिल्लाते हुए लड़की से कहा कि, ‘कल तुम्हारे पिता ने मेरी शिकायत करके क्या बिगाड़ लिया?’ समीर ने परिजनों को धमकी भी दी। जिसके बाद युवती घर से निकली और समीर से कहा कि वह कोई झगड़ा ना करे। इस दौरान समीर ने युवती का हाथ पकड़ लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, ‘मैं तुमसे शादी करूंगा. तुम जो कर सकती हो कर लो.’ इसके बाद वो भाग गया।

लड़की ने तुरंत पुलिस को फोन कर इस पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वेजलपुर पुलिस ने समीर शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की दी है।

Back to top button