Jokes

मज़ेदार जोक्स-पत्नी टप्पू से-आपको एक हफ्ता हो गया है,आपने प्यार नहीं किया. टप्पू-तुम्हारी बहन की

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पप्पू – कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनके आती हैं,
लेकिन क्या तुम्हें पता है कि नर्क में क्या होता है…?

गप्पू – क्या होता है…?
पप्पू – शादी के बाद जो दुर्गति होती है,
वो नर्क में ही तय किया जाता है…!!!

Joke-2

वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द…?
.
महिला – मेरा चश्मा कहां है संगीता…
.
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
.
महिला – मेरा नाम रंजना है…!!!
.
अदालत में घोर सन्नाटा छा गया…

Joke-3

Joke-4

मामा – बेटा स्कूल से कब आए…?
बच्चा – अभी आया मामा…

मामा – अच्छा बेटा, ये बताओ –
‘मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं’?
बच्चा – GST

मामा – अबे पागल है क्या…?
बच्चा – अरे मामा,
GST मतलब ‘Government School Teacher’!!!

Joke-5

बीमार बीवी की शायरी…

तबीयत खराब थी, ना कोई दवा काम आई,
ना कोई ताबीज काम आया…!

फोन कर के पति से लड़ी,
फिर जाकर थोड़ा आराम आया…!!!

Joke-6

संता : तेरी कार का टायर पंचर कैसे हुआ?

बंता : एक दारू की बोतल टायर के नीचे आ गई थीं।

संता : अबे अंधे तुझे बोतल दिखाई नही दी ?

बंता : बोतल उस बंदे की जेब मै थी जो मेरी गाडी के नीचे आ गया था।

Joke-7

बैंक मॅनेजर : कॅश खत्म हो गया है कल आना

संता : लेकिन मूझे मेरे पैसे अभी चाहिए

बैंक मॅनेजर : देखिए आप गूस्सा मत करिए, शांती से बात किजिए

संता : ठीक है बूलाओ शांती को, आज उसी से बात करूंगा

Joke-8

औरत की सहेली: अरे देख ना वहां

वह लड़की कब से तेरे पति को देख रही है।

औरत: मुझे पता है पर मैं तो यह देखना चाहती हूं कि

मेरा पति कितनी देर तक अपनी

तोंद को अंदर खींचे खड़ा रह सकता है।

Joke-9

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.

पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?

बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?

पत्नी टप्पू से- आपको एक हफ्ता हो गया

है, आपने प्यार नहीं किया.

टप्पू- तुम्हारी बहन की शादी जो है

पत्नी- तो क्या हुआ?

टप्पू- मैं उसको प्रैक्टिस करा रहा हूं!

Back to top button